Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pawan Singh: पवन सिंह को पार्टी से निकालेगी BJP? केंद्रीय मंत्री के बयान से मचा सियासी बवाल

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 08:35 PM (IST)

    Bihar Politics News पवन सिंह को चुनाव के बीच बीजेपी से बड़ा झटका दे सकती है। केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने पवन सिंह को बीजेपी से निकालने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह अगर काराकाट से चुनाव लड़ेंगे तो मैं पार्टी नेताओं से उनको अनुरोध करूंगा कि उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए। उन्हें तुरंत निष्कासित किया जाए।

    Hero Image
    पवन सिंह को पार्टी से निकालेगी BJP? केंद्रीय मंत्री के बयान से मचा सियासी बवाल

    जागरण टीम, आरा/जगदीशपुर। भोजपुर जिले की आरा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पार्टी से निकालने की बात कह राजनीतिक पारा गर्म कर दिया है।

    उन्होंने कहा कि पवन सिंह अगर काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं, तो वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से अनुरोध करेंगे कि उन्हें पार्टी से निष्कासित करें।

    बता दें कि वे जगदीशपुर के टाउन हाल में मंगलवार को राजग कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आरके सिंह या उपेंद्र कुशवाहा का नहीं है, यह प्रधानमंत्री का चुनाव है और हमलोगों में से कोई भी हारे या जीते, उसका प्रभाव बराबर है। इस समय पूरी एनडीए गठबंधन एकजुट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम कुशवाहा के लिए जी-जान लगा देंगे'

    आरके सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के क्षेत्र में वे जाएंगे और वह भी हमारे क्षेत्र में आएंगे, राजग गठबंधन में हर कोई एक-दूसरे के लिए जो संभव है वह कर रहा है, वे भी काराकाट में एनडीए को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा देंगे।

    उन्होंने कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि क्या जात के नाम पर वोट और भ्रष्टाचार करने वालों को वोट कीजिएगा? वोट वैसे लोगों के दीजिए जो ईमानदार है। तभी ईमानदारी से काम होगा। कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रण लीजिए कि हम भ्रष्ट लोगों को वोट नहीं देंगे। कार्यकर्ताओं ने सहमति जताते हुए नारे लगाए।

    'उनके जैसा नेता अभी तक कोई नहीं'

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां से मुझे वोट भी नहीं मिला था वहां भी मैंने विकास किया है, क्योंकि मैं सभी के लिए सांसद हूं। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ छवि के नेता हैं, उनके जैसा नेता अभी कोई नहीं हैं।

    भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल से दिया था टिकट

    बता दें कि पवन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी ने उन्हें आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था। टिकट मिलने की खुशी जताने के बाद अगले ही दिन उन्होंने एक्स पर वहां से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही। इसके बाद न तो उन्होंने पार्टी छोड़ी है और न ही पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया है। ऐसे में तकनीकी रूप से वे पार्टी में बने हुए हैं।

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar On Muslims: नीतीश कुमार ने मुसलमानों से कर दिया बड़ा वादा, बिहार में सियासी हलचल तेज

    ये भी पढ़ें- Lalu Yadav के साथ हो गया 'खेला', Chirag Paswan का हाथ थाम सकता है ये दिग्गज नेता; सियासी अटकलें तेज

    comedy show banner