Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ara News: बेलगाम पिकअप वैन ने चचेरे भाइयों समेत सेविका को रौंदा, दो की मौत; मचा हंगामा

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 10:30 PM (IST)

    भोजपुर जिले के जगदीशपुर में एक बेलगाम पिकअप वैन ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों और एक सेविका को रौंद दिया। हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई और सेविका गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पिकअप चालक फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने हाइवे जाम किया जिसे पुलिस ने हटवाया। मृतक व्यापारी थे और उनके परिवार में कोहराम मच गया।

    Hero Image
    आरा के हादसे को लेकर शोकाकुल स्वजन

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर रामदास टोला पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को बेलगाम पिकअप वैन ने बाइक सवार चचेरे भाइयों समेत सड़क किनारे बैठी एक सेविका को रौंद दिया।

    हादसे में दोनों चचेरे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, सेविका गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बाद में घायल सेविका को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। हादसे के बाद चालक पिकअप समेत फरार हो गया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों द्वारा कुछ देर के लिए हाइवे को जाम किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेशे से व्यापारी थे दोनों मृतक

    सूचना पर जगदीशपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया। मृतकों में औरंगाबाद जिला के खुदवा थाना क्षेत्र के गैनी गांव निवासी 78 वर्षीय कृष्णा साव एवं चंद्रदेव साव के 45 वर्षीय पुत्र विजेंद्र कुमार शामिल है। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं। पेशे से दोनों व्यापारी थे।

    शव का पोस्टमार्टम आरा के सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी महिला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रामदास टोला गांव निवासी महेंद्र सिंह की 55 वर्षीय पत्नी आंगनबाड़ी सेविका लखमुना देवी है।

    वह रामदास टोला गांव स्थित आंगनबाड़ी में सेविका के रूप में कार्यरत हैं। हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है। हादसा अपराह्न करीब दो बजे के आसपास का बताया जा रहा है।

    इधर, मृतक विजेन्द्र कुमार के साला राजेश कुमार ने बताया कि उनके बहनोई विजेन्द्र साह अपने चचेरे भाई कृष्णा साव के साथ बाइक पर सवार होकर उनकी बेटी ज्योति कुमारी के लिए लड़का देखने बिहिया जा रहे थे। इस दौरान जब वे लोग जब रामदास टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तभी बेलगाम पिकअप ने उन्हें रौंद दिया।

    इससे उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भगाने के क्रम में सड़क किनारे खड़ी आंगनबाड़ी सेविका को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

    हादसे में जख्मी आंगनबाड़ी सेविका का पैर फ्रैक्चर कर गया है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।

    पुत्री का हाथ पीला करने से पहले उठ गई अर्थी

    व्यवसायी कृष्णा साव अपनी पुत्री का हाथ पीला करना चाहते थे। लेकिन, उसके पहले ही उनकी अर्थी उठ गई। उनके परिवार में पत्नी सुशीला देवी,एक पुत्र छोटे लाल व तीन पुत्री संजू कुमारी,रंजू कुमारी अंजू कुमारी है।

    मृतक के बड़े बेटे की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी। जबकि, मृतक विजेंद्र कुमार के परिवार में पत्नी प्रभा देवी व दो पुत्र रौशन कुमार, सौरभ कुमार एवं एक पुत्री ज्योति कुमारी है। मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

    यह भी पढ़ें-

    Patna News: चेन्नई की फ्लाइट का पहिया पंक्चर, आधे घंटे तक विमान में ही बैठे रहे राज्यपाल समेत 175 यात्री

    अमीर बनने का सपना दिखाकर 5000 लोगों से 1 अरब की ठगी, जॉलीवुड इंडस्ट्रीज का बड़ा घोटाला; CMD फरार