Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव परिणाम जानने के लिए पूरे दिन टीवी से चिपके रहे लोग

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 May 2019 03:56 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव का परिणाम जानने के लिए गुरुवार की सुबह से ही लोग काफी उत्सुक रहे।

    चुनाव परिणाम जानने के लिए पूरे दिन टीवी से चिपके रहे लोग

    आरा। लोकसभा चुनाव का परिणाम जानने के लिए गुरुवार की सुबह से ही लोग काफी उत्सुक रहे। अधिकतर लोग अपने घरों और दुकानों पर बैठकर टीवी के माध्यम से चुनाव के रुझान और नतीजों पर नजर गड़ाये रहे। जो लोग किसी कारणवश चुनाव नतीजों को सीधे नहीं देख पा रहे थे। वे फोन और मोबाइल के जरिये अपने सगे-संबंधियों से चुनाव परिणाम का अपडेट लगातार लेते दिखे। सीधे तौर पर कहा जाए तो जिस प्रकार भारतीय क्रिकेट टीम के किसी वनडे मैच का परिणाम जानने को लेकर लोगों में उत्सुकता रहती है, ठीक उसी प्रकार की उत्सुकता आज दिखाई दे रही थी। लोग सुबह-सुबह अपने काम धंधे निपटाकर टीवी के सामने बैठ गये थे। जैसे-जैसे भाजपा के पक्ष में चुनाव परिणामों के रुझान आने शुरू हुए, वैसे-वैसे लोगों की उत्सुकता बढ़ती गई। लोग अलग-अलग चैनल बदलकर चुनाव परिणामों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में व्यस्त दिखे। इधर गावों एवं कस्बों में भी लोगों के बीच चुनाव परिणाम जानने की उत्सुकता बनी रही। ज्यादातर लोगों के टीवी से चिपके रहने के कारण सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। स्थानीय मंडियों में भी बहुत कम लोग पहुंचे जिसके कारण स्थानीय दुकानदार फुर्सत में दिखे और वे भी चुनाव परिणाम जानने के लिए पूरे दिन उत्सुक रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप