Lalu Prasad Yadav : लालू प्रसाद यादव की इस बार भी नहीं जागी किस्मत, 1500 वोट भी नहीं मिले
तरारी उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी जिसमें बीजेपी माले जन सुराज पार्टी और बसपा के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। तरारी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार प्रशांत किशोर को जीत मिली वहीं माले के उम्मीदवार राजू यादव दूसरे नंबर पर रहे। तरारी के रण में लालू प्रसाद यादव भी अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे जिन्हें केवल 1408 वोट मिले।
डिजिटल डेस्क, पटना। Tarari upchunav Result 2024: बिहार के भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा में हुए उपचुनाव में NDA प्रत्याशी और भाजपा नेता विशाल प्रशांत ने जीत हासिल की।
विशाल पूर्व विधायक सुनील पांडे के बेटे हैं और पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे। तरारी विधानसभा पिछले 9 साल से माले का गढ़ रही है।
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तरारी में मिली जीत को बीजेपी के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है। वहीं, तरारी सीट पर चुनाव की घोषणा के बाद एक नाम काफी चर्चा में रहा था।
वह नाम था निर्दलीय उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का। बता दें कि लालू इस चुनाव में 5वें स्थान पर रहे हैं। राजद पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नाम से समानता रखने वाला नाम होने के कारण वह चर्चा में आए थे।
इतना ही नहीं लालू यादव ने इससे पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। बहरहाल, तरारी सीट पर हुए उपचुनाव में लालू प्रसाद यादव को 1500 से भी कम वोट मिले हैं।
लालू यादव ने लड़ा तरारी उपचुनाव
तरारी उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, जिसमें एनडीए की ओर से बीजेपी ने सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत, 'इंडी' गठबंधन की ओर से माले ने राजू यादव और प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने किरण कुमारी को प्रत्याशी बनाया था।
इसके अलावा 7 उम्मीदवार अन्य दलों और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। इसमें लालू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ था।
छपरा जिले के रहने वाले हैं लालू यादव
- निर्दलीय उम्मीदवार के के रूप में तरारी उपचुनाव लड़ने वाले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) मूल रूप से सारण (छपरा) जिले के मढौरा के रहने वाले हैं।
- लालू प्रसाद यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब तक वो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से कुल 26 बार चुनाव लड़ चुके हैं।
- हालांकि, अब तक उन्हें कोई भी चुनाव जीतने में सफलता नहीं मिली बावजूद इसके उनका मनोबल कम नहीं हुआ है।
चुनाव शौक नहीं मिशन
बार-बार चुनावी मैदान में उतरने वाले लालू यादव का कहना है कि वो कामयाबी मिलने तक लगातार चुनाव लड़ने के लिए कृतसंकल्प हैं। चुनाव लड़ना उनका कोई शौक नहीं बल्कि संकल्प है, जब तक उन्हें जीत नहीं मिलेगी वो चुनाव लड़ते रहेंगे।
तरारी में कैसा रहा लालू यादव का प्रदर्शन
तरारी उपचुनाव में मैदान में उतरे लालू प्रसाद यादव पाचवें नंबर पर रहे, उन्हें 1408 वोट मिले। वहीं, बीजेपी के विशाल प्रशांत ने 10612 वोट से उपचुनाव जीता, उन्हें 78755 वोट मिले।
माले के राजू यादव 68143 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। 5622 वोट के साथ जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार किरण सिंह तीसरे नंबर पर रहीं।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर लगाई आरोपों की झड़ी, कहा- 'चाचा जाने क्यों बिदक गए'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।