Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: लुटेरों ने वैशाली के पूर्व पार्षद को 20 लाख में बेचा था सोना, लूटकांड में फिर 10 लोगों की हुई गिरफ्तारी

    तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूट कांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। भोजपुर पुलिस और एसटीएफ पटना की टीम ने चार लुटेरों समेत 10 और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटे गए जेवरात में से सोने का चार बिस्किट दो चेन एक ब्रेसलेट और एक अंगूठी बरामद किया है। पकड़े गए सदस्यों में नौ वैशाली जिले के निवासी हैं।

    By Deepak Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 30 Mar 2025 10:04 PM (IST)
    Hero Image
    तनिष्क आभूषण शोरूम लूटकांड में चार लुटेरों समेत 10 गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, आरा। आरा के टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम से करीब दस करोड़ रुपये के जेवरात लूटे जाने के बहुचर्चित मामले में भोजपुर पुलिस एवं एसटीएफ पटना की टीम ने चार लुटेरों समेत 10 और सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही लूटे गए जेवरात में से सोने के चार बिस्किट, दाे चेन, एक ब्रेसलेट और एक अंगूठी बरामद की है। कुल वजन 432 ग्राम बताया जा रहा है।

    भोजपुर एसपी राज ने बताया कि कांड में प्रयुक्त एक पिस्टल, कपड़ा, कार एवं सात मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

    पूर्व में पांच की गिरफ्तारी हुई थी तथा सोना से भरा दो बैग मिला था। अभी तक करीब ढाई करोड़ रुपये के जेवरातों की बरामदगी हो चुकी है।

    इधर, पकड़े गए दस बदमाशों में नौ वैशाली जिले के है। एसपी के अनुसार, अररिया जिला के पलासी थाना के महेन्द्रपुर गांव निवासी सूरज मंडल के अलावा वैशाली जिले के सदर थाना के हरौली गांव निवासी अमित कुमार, हाजीपुर नगर थाना के बालादास मठ निवासी नितिन कुमार पकड़े गए हैं।

    इसके अलावा, वैशाली के सराय थाना के कल्याणपुर निवासी गौरव कुमार, वैशाली जिले के महुआ थाना के महुआ मकुंदपुर निवासी मो. चांद आलम, महुआ थाना के महुआ सिंह राय के टोला निवासी अभिषेक कुमार, वैशाली के राजपाकर थाना के बाकरपुर-विलनपुर निवासी सुमित कुमार उर्फ प्रिंस राजपुत को पकड़ा गया है।

    वैशाली सदर थाना के हराैली कचहरी निवासी अभिमन्यू कुमार उर्फ पगला , वैशाली के तिसियौता थाना के शाहपुर निवासी हिमांशु कुमार एवं प्रीतम उर्फ छोटू शामिल है। अलग-अलग जिलों एवं राज्यों की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तारी हुई है।

    पकड़े गए सदस्यों में सूरज मंडल, अमित कुमार, सुमित कुमार उर्फ प्रिंस एवं अभिमन्यू पगला लूट की घटना में संलिप्त थे। जबकि, अन्य किसी ने किसी रूप में इस कांड में शामिल थे।

    लूट की घटना में संलिप्त चुनमुन झा 22 मार्च को अररिया में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। जबकि, अभी भी दो फरार है।

    कांड के मास्टर माइंड पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली जिले के चंदन उर्फ प्रिंस एवं बक्सर जिले के शेरू सिंह के विरुद्ध कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट निर्गत हो गया है।

    टीम में सदर एएसपी परिचय कुमार एवं इंस्पेक्टर देवराज राय के अलावा जिला पुलिस एवं एसटीएफ के अफसर एवं जवान शामिल थे। दस मार्च को लूट की घटना घटित हुई थी।

    कांड में टीआइपी परेड कराकर कराया जाएगा स्पीडी ट्रायल

    • एसपी ने बताया कि कांड में टीआइपी परेड कराकर स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। जिससे की दोषियों को सजा मिल सके।
    • साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी फुटेज से लेकर वस्त्र तक जब्त किया गया है। पुलिस के पास पकड़े गए सदस्यों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य है।

    पटना के जीवा आभूषण शोरूम लूट में भी शामिल था पकड़ा गया हिमांशु

    एसपी ने बताया कि पकड़ा गया वैशाली के शाहपुर निवासी हिमांशु कुमार पटना के दानापुर स्थित जीवा आभूषण शोरूम के लूट कांड में भी शामिल रहा था।

    पूछताछ में उसकी संलिप्तता की बात सामने आई है। जीवा लूट कांड में पूर्व में भी अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी।

    लूटे गए सोना के कुछ भाग को पूर्व पार्षद को 20 लाख में बेचा

    पुलिस के अनुसार अपराधियों ने लूटे गए सोना के कुछ भाग को वैशाली जिले के महुआ थाना के महुआ स्थित सिंह राय के मोहल्ला निवासी पूर्व वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार को करीब 20 लाख रुपये में बेच दिया था।

    बेचे गए जेवरातों को गला कर चार अलग-अलग बिस्किट बना दिया गया था। जिसे अपराधियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है।

    ट्रांजेक्शन के बीस लाख रुपये में से पांच लाख रुपये को फ्रिज करा दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए गौरव एवं मो. चांद ने आभूषण बेचा था।

    यह भी पढ़ें-

    Ara Tanishq Loot: लूट से कुछ मिनट पहले क्या थी कुख्यात की गतिविधि, जम्मू से गिरफ्तार हुआ एक और आरोपी

    तनिष्क शोरूम लूटकांड में दो और बदमाश गिरफ्तार, एक ने लुटेरों को घर में दी थी शरण