Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा में 22 को धूम-धाम से मनाया जाएगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव, सांसद आरके सिंह समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

    By dharmendra kumar singh Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 03:39 PM (IST)

    Bihar News आरा के रमना मैदान में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर भव्य उत्सव और कारसेवक सम्मान सह भंडारा का आयोजन हेतु भोजपुर के धर्मावलंबियों ने एक बैठक स्थानीय पार्क व्यू के सभागार में हुई। इसमें सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए 22 जनवरी को महोत्सव के रूप में मानने का निर्णय लिया गया।

    Hero Image
    22 जनवरी को आरा में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। रमना मैदान में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर भव्य उत्सव और कारसेवक सम्मान सह भंडारा का आयोजन हेतु भोजपुर के धर्मावलंबियों ने एक बैठक स्थानीय पार्क व्यू के सभागार में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए 22 जनवरी को महोत्सव के रूप में मानने का निर्णय लिया गया। साथ ही महोत्सव के कार्यकारिणी भी विधिवत गठन किया गया। राम सेवक हुए और है उनको समान्नित किया जाएगा।

    कार्यक्रम का शुभारंभ  नवाह पाठ के साथ शुरू होगा

    कार्यक्रम का शुभारंभ मकर सक्रांति को नवाह पाठ के साथ शुरू होगा। जिसमें काशी विश्वनाथ धाम कई विद्वान, सांसद सह केंदीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह शामिल होंगे। नौ दिन तक मानस पाठ के साथ पूर्णाहुति 22 जनवरी के पावन तिथि को हवन, शंखनाद, डमरू वादन और महाआरती तथा भव्य भंडारा प्रसाद ग्रहण का कार्यक्रम व कारसेवकों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम तय हुआ।

    मुख्य संरक्षक डॉ. पी सिंह के साथ अन्य सदस्य होंगे शामिल

    कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक डॉ. पी सिंह, सह संरक्षक वरीय अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण राय, और प्रसिद्ध व्यवसाई शशि गोयनका जी है। सम्मान समारोह प्रमुख प्रसिद्ध चिकित्सक डा कुमार जितेंद्र, संयोजक जाने माने राम भक्त शंभू चौरसिया जी सह संयोजक गुड्डू बबूआन, अजीत राय, आदित्य विजय जैन, अर्चना सिंह और अशोक राम जी है।

    व्यवस्था प्रमुख शिक्षाविद मनोज सिंह, सह व्यव्स्था प्रमुख हरेंद्र चंद्रवंशी, महेंद्र पासवान, सन्नी पांडेय, मीडिया प्रमुख चंदन कुमार, महिला समन्वय मालती देवी, विधि प्रमुख सरदार वीरेंद्र सहित 51 लोगों को प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है।

    कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए सम्पूर्ण जिले में 21 हजार आमंत्रण पत्र दिया जाना है। साथ ही प्रचार रथ और मीडिया के माध्यम से भी रामभक्तो से सहभागिता हेतु आग्रह किया जाना है।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता', एनडीए में शामिल होने को लेकर जदयू के दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान

    Manish Kashyap: मैं 1 करोड़ रुपये कर्जा में हूं, भाई की नौकरी गई... दर्द सुनाते मनीष कश्यप ने नीतीश सरकार से दागे कई सवाल