बदलने वाला है आपका आरा जंक्शन, राजेन्द्र नगर-हावड़ा को यहां से खोलने की तैयारी; दुर्ग एक्सप्रेस भी होगी चालू
Bihar News रेलवे बहुत जल्द आरा के लोगों को एक और तोहफा देने वाला है। 30 सितंबर से राजेन्द्र नगर-हावड़ा को आरा तक विस्तारित करने की तैयारी की जा रही है। राजेन्द्र नगर से खुलने वाली ट्रेन को अब आरा से खोलने की योजना है। इसके अलावा अक्टूबर माह में आरा से दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को भी शुरू करने के लिए रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।

जागरण संवाददाता, आरा : आरा वासियों को एक और तोहफा रेलवे जल्द देने जा रहा है। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन से 30 सितंबर से हावड़ा के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है।
गुरुवार तक इस मामले में रेलवे अधिसूचना जारी कर सकता है। बता दें कि हाल ही में दानापुर-टाटा एक्सप्रेस को आरा से विस्तारित किया गया है। हावड़ा के लिए राजेन्द्र नगर से खुलने वाली ट्रेन को अब आरा से खोलने की योजना है।
28 या 29 सितंबर को ट्रायल
इसको लेकर आरा सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया है कि इसी सप्ताह में राजेंद्र नगर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का आरा तक विस्तार किया जाए। 28 या 29 सितंबर को ट्रायल किया जाएगा।
दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को भी किया जाएगा चालू
दरअसल, वॉशिंग पिट का निर्माण होने के बाद रेलवे, आरा जंक्शन को अवसर के रूप में देख रहा है। रेलवे की दानापुर एवं राजेन्द्र नगर से खुलने वाली कुछ और ट्रेनों को यहां से खोलने की योजना है, जिससे उन स्टेशनों पर रखरखाव के लोड को कम किया जा सके।
आने वाले दिनों में कई वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की योजना है और इसके लिए उन स्टेशनों पर भार कम करना आवश्यक है। जानकारी के अनुसार, अक्टूबर माह में आरा से दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को भी चालू करने के लिए रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।