Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpur News: पत्नी से अवैध संबंध के कारण कांस्टेबल ने की थी भोजपुर के प्रकाश की हत्या, हल्द्वानी बवाल के दौरान मिला था शव

    By Deepak Singh Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Fri, 16 Feb 2024 05:09 PM (IST)

    Bhojpur Prakash Murder Case उत्तराखंड के हल्द्वानी आंवला चौकी गेट के पास बिहार के भोजपुर जिले के युवक का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। चोरगलिया थाने में तैनात कांस्टेबल बीरेंद्र सिंह ने पत्नी से अवैध संबंध होने पर प्रकाश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या की थी। बनभूलपुरा थाने में अज्ञात के विरुद्ध हत्या की धारा में प्राथमिकी की गई।

    Hero Image
    पत्नी से अवैध संबंध के कारण कांस्टेबल ने की थी भोजपुर के प्रकाश की हत्या (जागरण)

    जागरण टीम आरा/हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी आंवला चौकी गेट के पास बिहार के भोजपुर जिले के युवक का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। चोरगलिया थाने में तैनात कांस्टेबल बीरेंद्र सिंह ने पत्नी से अवैध संबंध होने पर प्रकाश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सिपाही का उसकी पत्नी व साले समेत पांच लोगों ने साथ दिया। हैरानी यह है कि हत्यारोपितों ने बनभूलपुरा बवाल मामले में मौत दिखाने के लिए घटना को गौला नदी के समीप आंवला चौकी गेट के पास अंजाम दिया।

    गुरुवार शाम प्रेसवार्ता में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि नौ फरवरी को आंवला चौकी गेट के पास बिहार के जिला भोजपुर सिन्हा के छैनेगांव निवासी 25 वर्षीय प्रकाश कुमार सिंह उर्फ अविराज पुत्र श्याम देव सिंह का शव मिला था। प्रारंभिक जांच में युवक की हत्या की बात सामने आई।

    बनभूलपुरा थाने में अज्ञात के विरुद्ध हत्या की धारा में प्राथमिकी की गई। एसओजी ने सर्विलांस की मदद ली और विवेचक ने मोबाइल की जांच की।

    सिपाही की पत्नी को कर रहा था ब्लैकमेल

    अनुसंधान में सामने आया कि प्रकाश कुमार सिंह कुछ साल पहले सितारंगज में काम कर चुका था। इसी बीच उसकी दोस्ती सूरज कुमार से हो गई थी। सूरज के जरिए प्रकाश की दोस्ती कांस्टेबल बीरेंद्र के साले किच्छा निवासी प्रेम सिंह से हुई और घर आना-जाना शुरू हो गया। तब से प्रकाश का संपर्क कांस्टेबल की पत्नी से भी हुआ। प्रकाश ने सिपाही की पत्नी के साथ अवैध संबंध बन गए।

    इस दौरान उसने वीडियो भी बनाई और ब्लैकमेल करने लगा। सिपाही की पत्नी से वह हजारों रुपये ले चुका था। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पत्नी ने यह बात बीरेंद्र को बताई। इसके बाद कांस्टेबल ने पत्नी, साले प्रेम सिंह व शक्तिफार्म निवासी सूरज बाईन व इंदिरानगर बनभूलपुरा निवासी नईम खान के साथ मिलकर प्रकाश की हत्या की साजिश रची। आठ फरवरी को उसे हल्द्वानी में आंवला चौकी गेट के पास बुलाया।

    सिपाही ने उसे गोली मार दी। इस घटना को बनभूलपुरा दंगा से जोड़ने का प्रयास किया। मुख्य हत्यारोपित कांस्टेबल बीरेंद्र सिंह चोरगलिया थाने में तैनात है और ग्राम आलावृद्धि, खटीमा का रहने वाला है। पुलिस ने हत्या व साक्ष्य छिपाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। कांस्टेबल को विभाग ने निलंबित भी कर दिया है और उसकी पत्नी फरार है।

     वीडियो डिलीट करने को कहा, अवैध पिस्टल से मारी गोली

    कांस्टेबल बीरेंद्र ने स्वीकार किया कि उसने गोली अवैध पिस्टल से मारी। इससे पहले प्रकाश से अश्लील वीडियो डिलीट करने को कहा। जब वह नहीं माना तो गोली मार दी। इसी बीच बनभूलपुरा बवाल होने की वजह से उन्हें लगा था कि वह पुलिस से बच जाएंगे।

    यह भी पढ़ें

    Prashant Kishor: 'मुसलमानों आपकी कौम में तो...', प्रशांत किशोर ने कह दी झकझोरने वाली बात, बोले- आपलोगों से गलती हो गई

    Bihar Politics: जेडीयू के 5 विधायक को लेकर RJD का आया जवाब, मनोज झा बोले- '122 सदस्यों के समर्थन के साथ...'