Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana से जुड़ी एक गलती पड़ेगी भारी, भोजपुर के इन किसानों को नहीं मिलेगी 19वीं किस्त; देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 10:02 AM (IST)

    फरवरी महीने में भोजपुर जिले के 1 लाख 59 हजार 861 किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। वहीं जिले के कुछ किसान ऐसे भी हैं जो ई-केवाईसी अपडेट नहीं होने की वजह से इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं। किसानों का डाटा अपलोड कर दिया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान जल्द ई-केवाईसी करा लें।

    Hero Image
    फरवरी महीने में आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त

    जागरण संवाददाता, आरा (भोजपुर)। PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत भोजपुर जिले के एक लाख 59 हजार 861 किसानों को पीएम सम्मान निधि की राशि मिलेगी। आगामी फरवरी माह में यह राशि आएगी। इस बाबत विभाग को जिले से ई-केवाईसी का डाटा अपलोड कर दिया गया है। किसानों को वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से इसे एक प्रमुख योजना माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 किस्त हुईं जारी

    इस योजना के तहत पात्र किसानों को दो हजार रुपये वर्ष में तीन किस्तों में वितरित किए जाते हैं। अंतिम 18वीं किस्त पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई थी। अब किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो फरवरी महीने में आएगी।

    साल 2019 में हुई शुरुआत

    फरवरी 2019 में शुरू की गई पीएम किसान योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।यह योजना मुख्य रूप से भूमिधारक किसानों को लक्षित करती है और उन्हें विभिन्न कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करती है।

    किसानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बैंक खाते उनके आधार नंबर से जुड़े हों। यदि इस चरण को पूरे नहीं करते हैं तो वे आगामी किस्त पाने से चूक सकते हैं।

    ई-केवाईसी का डाटा अपलोड

    प्रखंड लाभार्थी किसान किसानों की संख्या ई-केवाईसी लंबित (प्रतिशत में)
    अगिआवं 4166 4475 05
    आरा 17692 18175 00
    बड़हरा 14132 14861 02
    बिहिया 8809 9274 02
    चरपोखरी 8579 8986 03
    गड़हनी 5060 5220 01
    जगदीशपुर 13785 14759 04
    कोईलवर 8611 8990 01
    पीरो 19711 20086 01
    सहार 9069 9557 03
    संदेश 8099 6507 03
    शाहपुर 15665 16906 05
    तरारी 13589 14653 04
    उदवंनगर 13252 14233 04

    अहमदाबाद के राष्ट्रीय अधिवेशन में भोजपुर से शामिल होंगे 600 किसान

    प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय नरगदा में भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान किसान संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में जिले के किसानों से हिस्सा लेने के लिए अपील की गई।

    अधिवेशन आगामी 19, 20 तथा 21 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद शहर में आयोजित होने वाला है।

    बैठक में अधिवेशन की तैयारी पर किसान संघ के सदस्यों ने चर्चा की। चर्चा के दौरान राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार से करीब छह सौ किसानों के हिस्सा लेने की बातें कही गई।

    इस बैठक में बिहार झारखंड के संगठन मंत्री प्रकाश नारायण तिवारी, पवन कुमार, दक्षिण बिहार प्रांत के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, प्रांत मंत्री रणजीत सिंह समेत सैकड़ो किसान मौजूद थे।

    धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक दयाशंकर सिंह ने किया। बैठक में बिहार उत्तर प्रदेश की सीमा में सोहरा मौजा के किसानों की फंसी जमीन को किसान संघ से बिहार सरकार के पास पुरजोर तरीके से उठाने के लिए अनुरोध किया गया।

    ये भी पढ़ें

    PM Kisan 19th Installment: 19वीं किस्त पर आया नया अपडेट, बिहार में इस जिले के 10 हजार किसानों की बढ़ी टेंशन!

    PM Kisan Yojana: कब जारी होगी 19वीं किस्त? इन किसानों के बैंक अकाउंट में नहीं आएंगे 2000-2000 रुपये