Bihar Bhumi: सरकारी जमीन की कर दी फर्जी जमाबंदी, अब तत्कालीन CO और राजस्व कर्मचारी पर गिरेगी गाज
आरा में सरकारी जमीन की फर्जी जमाबंदी के मामले में खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम ने एडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। तत्कालीन सीओ और राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों की जमीन की फर्जी जमाबंदी की गई। एडीएम को जल्द जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा करने को कहा गया है। इस आदेश के बाद फर्जीवाड़ा करने वालों में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला?
फर्जी जमाबंदी सफल रहने के बाद सीओ ने जमीन का बढ़ाया था रकबा
फर्जिवाड़ा करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
आरा सदर अंचल क्षेत्र में अवैध ढंग से सरकारी जमीन की जमाबंदी करने वालों के खिलाफ जांच का निर्देश दिया गया है। इस तरह का अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है। - तनय सुल्तानिया, डीएम भोजपुर
ये भी पढ़ें- Bihar Land Survey: जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने बढ़ा दिया भूमि सर्वे का समय
ये भी पढ़ें- KK Pathak: केके पाठक के नए ऑर्डर से मचा हड़कंप, इस जिले में रद होगी 349 एकड़ भूमि की जमाबंदी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।