Ara News: आरा के 72 पंचायतों को एक साथ भेजा गया नोटिस, सामने आई ये बड़ी वजह
भोजपुर जिले के 72 पंचायतों ने पिछले पांच सालों से जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं किया है। वाणिज्य कर विभाग ने इन पंचायतों को तुरंत रिटर्न जमा करने का नोटिस भेजा है ऐसा न करने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। शाहपुर में सबसे अधिक 15 पंचायतें शामिल हैं। अन्य 154 पंचायतें नियमित रूप से जीएसटी रिटर्न दाखिल कर रही हैं।

धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरा। भोजपुर जिले में 12 प्रखंड के 72 पंचायत विगत पांच वर्षों से वाणिज्य कर विभाग का जीएसटी रिटर्न जमा नहीं कर रहे हैं।
इसे लेकर वाणिज्य कर विभाग ने सभी 12 प्रखंडों के पंचायती राज पदाधिकारी को अविलंब जीएसटी रिटर्न जमा कराने के लिए नोटिस भेजा है। जीएसटी रिटर्न जमा नहीं करने पर सूद लगाने की चेतावनी दी गई है।
लंबे समय से इन सभी पंचायत के द्वारा जीएसटी रिटर्न जीरो सात विवरणी दाखिल नहीं करने के कारण प्रत्येक वर्ष वाणिज्य कर विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
जीएसटी रिटर्न जमा करने के लिए इन सभी को कई बार मौखिक रूप से कहा गया है, इसके बाद भी इन सभी के द्वारा इसको जमा नहीं किया जा रहा है।
जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं करने वाले प्रखंडों में अगिआंव, आरा, बिहिया, चरपोखरी, गड़हनी, जगदीशपुर, कोईलवर, पीरो, सहार, संदेश, शाहपुर एवं उदवंतनगर प्रखंड के 72 पंचायत शामिल हैं। ऐसा नहीं है कि अन्य पंचायतों के द्वारा जीएसटी रिटर्न जमा नहीं किया जा रहा है।
इन 72 पंचायत को छोड़कर जिले के अन्य 154 पंचायत के द्वारा समय पर वाणिज्य कर विभाग का जीएसटी रिटर्न दाखिल किया जा रहा है।
इन लापरवाह 72 पंचायत के पंचायत सचिव को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के माध्यम से नोटिस देते हुए चेतावनी दी गई है कि यदि इन सभी ने नोटिस देने के 15 दिनों के अंदर जीएसटी विवरणी दाखिल नहीं की तो इन सभी के खिलाफ विभाग के द्वारा सूद लगाया जाएगा।
सबसे ज्यादा शाहपुर में 15 पंचायत नहीं कर रहे जमा
जिले में सबसे ज्यादा जीएसटी रिटर्न का फाइल शाहपुर प्रखंड के 15 पंचायत जमा नहीं कर रहे हैं। उसके बाद बिहिया के 14 पंचायत और कोईलवर के 12 पंचायत नहीं जमा करने वालों में शामिल हैं। दूसरी तरफ सबसे कम गड़हनी और संदेश प्रखंड के एक-एक पंचायत जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं।
इन पंचायतों के द्वारा अब तक नहीं जमा किया गया हैं जीएसटी रिटर्न
अगिआंव प्रखंड में चासी, किरकिरी व पोसवा। आरा सदर में अगरसंडा, गोठहुला, हसनपुरा, खजुरिया और रामपुर सनदिया। बिहिया में चकवथ, दोघरा, फिनगी, गउडार रुद्रनगर, घाघा, कल्याणपुर, कमरियाव, कटेया, मन्झौली, ओसाई, पिपरा जगदीश, रानीसागर, शिवपुर और तियर पंचायत।
पीरो प्रखंड में यार, जमुआव, खननीकला और तार पंचायत। सहार प्रखंड में बरूही, एकवारी व गुलजारपुर। संदेश प्रखंड में रामसाढ़। शाहपुर प्रखंड में बहोरनपुर, वरिसवन, बिलौटी, दामोदरपुर, देवमालपुर बहदुरी, डुमरिया, गौरा, हरिहरपुर, ईश्वरपुरा, झौआबेलवनीया, करजा, लछू टोला, सहझौली व सेमरिया पंचायत।
चरपोखरी में बाबूबान्ध, मलउर और ठकुरी। गड़हनी में बरौडा। जगदीशपुर में बीचलाजंगल महाल, दलीपपुर, परसिया, पश्चिमी यार व उत्तरदाहा।
कोईलवर में भदवर, चंदा, दौलतपुर, धनडीहा, गिधा, गोपालपुर, जलपुरा, जोकटा, खनगांव, खेसरहिया, मथुरापुर, नरबिरपुर व राजापुर। उदवंतनगर में असनी, बेलाउर, छोटीसासाराम, कारीसाथ, नवादाबेन और उदवंतनगर शामिल हैं।
अविलंब जीएसटी रिटर्न दाखिल करने का किया गया अनुरोध
भोजपुर जिले में 72 पंचायत के द्वारा जीएसटी रिटर्न विगत कई वर्षों से दाखिल नहीं किया जा रहा है। इन सभी को नोटिस देते हुए अविलंब जीएसटी रिटर्न दाखिल करने का अनुरोध किया गया है। - नरेश कुमार, राज्य कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी), शाहाबाद अंचल, आरा
यह भी पढ़ें-
India-Pakistan: 'घर में घुसकर मारेंगे', Ceasefire के बाद BJP नेता ने क्यों दी पाकिस्तान को चेतावनी?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।