Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में हवलदार पुत्र की नृशंस हत्या, गोलियों से भून नंगा कर जलाया; फिर शव को बोरे में बंद कर चालाकी से नदी में फेंका

    By Deepak SinghEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 11:37 AM (IST)

    Arrah News बिहार के भोजपुर जिले के आरा से दिल दहला देने वाले मामला सामने आया है। हवलदार पुत्र की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। सबसे पहले उसमें गोली दागी गई फिर नंगा कर जलाया। इससे भी आरोपितों का मन नहीं भरा तो शव को को प्लास्टिक बोरे में बंद कर नदी में डूबो दिया। आरोपितों ने बोरे में ईंट-पत्थर भी डाल दिए थे।

    Hero Image
    आरा में हवलदार पुत्र की नृशंस हत्या, गोलियों से भून नंगा कर जलाया

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के आरा में चार दिनों से लापता बिहार पुलिस के हवलदार पुत्र की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। पहले उसे गोलियों से भूना गया, फिर नंगा कर जला दिया और शव को प्लास्टिक बोरे में बंद कर नदी में डूबो दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव सतह पर नहीं आ सके, इसके लिए बोरे में ईंट-पत्थर भी डाल दिए थे। सोमवार की सुबह शव टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा हवाई अड्डा-चंदवा बांध से सटे नदी से बरामद किया गया। इससे पूर्व यहां से युवक की खून लगी टी-शर्ट, चप्पल एवं पिलेट मिली थी।

    घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम

    बीए पार्ट-वन का छात्र था मृतक

    मृतक 18 वर्षीय ओमकेश सिंह बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव निवासी नागेन्द्र सिंह के पुत्र थे। बीए पार्ट-वन का छात्र था। सपरिवार आरा नवादा थाना के के उमा नगर, चंदवा मोहल्ला में रहता था। पिता सहरसा के सिमरी-बख्तियारपुर थाना में हवलदार हैं।

    रोते बिलखते परिजन

    आरोपित फरार

    मृतक की बहन अन्नू कुमारी ने टाउन थाना में पांच लड़कों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी करा रखी है, सभी फरार हैं। घटना के मूल में दो गुटों के बीच वर्चस्व एवं थप्पड़ मारने का विवाद सामने आ रहा है। गत 24 नवंबर को अपराह्न लगभग दो बजे हाउसिंग कालोनी, चंदवा निवासी सुमित उपाध्याय ओमकेश सिंह को घर से बुलाकर ले गया था।

    दोनों पांच अन्य लड़कों के साथ चंदवा बांध के उस पार नदी किनारे गए थे। अगले दिन 25 नवंबर को स्वजन वहां खोजबीन करने गए तो खून लगा टी-शर्ट एवं चप्पल मिला था। तब पुलिस को सूचना दी गई थी।

    पुलिस ने सुमित से पूछताछ की, तो आरोपित लड़कों के बारे में बताया। इंस्पेक्टर संजीव कुमार के अनुसार इस कांड में सुमित की संलिप्तता अभी तक नहीं पाई गई है। आरोपितों ने उसे भुंजा लाने भेज दिया था। उसे छोड़ दिया गया है। मुख्य आरोपितो की तलाश जारी है।

    ये भी पढ़ें -

    Air Pollution: बदलते मौसम ने कैसे वायु में घोला जहर, पटना-सिवान में सांस लेना मुश्किल; गांधी मैदान की हवा भी हुई खतरनाक

    पटना एयरपोर्ट पर हंगामा, धुंध के चलते उड़ान में आई देरी; सुबह के यात्री रात तक करते रहे इंतजार