Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Pollution: बदलते मौसम ने कैसे वायु में घोला जहर, पटना-सिवान में सांस लेना मुश्किल; गांधी मैदान की हवा भी हुई खतरनाक

    By Niraj KumarEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 08:25 AM (IST)

    Bihar Air Pollution बिहार में मौसम के बदलाव के साथ हवा जहरीली हो गई है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ी तो प्रदूषण भी बढ़ता चला गया। सोमवार को 339 एक्यूआई के साथ सिवान राज्य का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। प्रदूषण का कारण धूल के कण हैं। फिलहाल हवा की गति काफी धीमी हो गई है जिससे वातावरण में नमी एवं धूलकण की एक परत बन गई है।

    Hero Image
    Air Pollution: बदलते मौसम ने कैसे वायु में घोला जहर, पटना-सिवान में सांस लेना मुश्किल

    जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के मौसम में बदलाव आने के कारण प्रदेश में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब हो गई है। सोमवार को सिवान राज्य का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा, वहां पर वायु प्रदूषण की मात्रा 339 एक्यूआइ रिकार्ड की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं राजधानी में वायु प्रदूषण 304 एक्यूआइ रहा। पटना के अलावा आरा, छपरा, हाजीपुर, मोतिहारी एवं बेतिया में भी वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब रही। मानक से ज्यादा वायु प्रदूषण होने पर इसका सीधा प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। लोगों में एलर्जी की समस्या काफी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा परेशानी सांस के मरीजों को हो रही है।

    मौसम ने बिगाड़ी हवा

    बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डा. डीके शुक्ला का कहना है कि राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति मौसम में बदलाव आने के कारण खराब हुई है। इसका मुख्य कारण धूलकण है। यहां पर औद्योगिक कचरा नहीं है। फिलहाल हवा की गति काफी धीमी हो गई है, वातावरण में नमी एवं धूलकण की एक परत बन गई है।

    हवा तेज होने पर वातावरण साफ हो जाएगा। मानव जनित प्रदूषण को कम करने के लिए कई उपाय किए गए हैं। कचरा जलाने पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि किसानों पर नजर रखें, ताकि वे खेत में फसल अवशिष्ट नहीं जला सकें।

    किस शहर का कितना एक्यूआई? 

    • सिवान : 339
    • पटना : 304
    • आरा : 304
    • छपरा : 293
    • हाजीपुर : 270
    • मोतिहारी : 227
    • बेतिया : 196

    गांधी मैदान की हवा हुई खतरनाक

    राजधानी में प्रदूषण की स्थिति खतरनाक हो गई है। खासकर गांधी मैदान इलाके में प्रदूषण की मात्रा 435 एक्यूआइ रिकार्ड की गई। वहीं दानापुर में 359 एवं शास्त्रीनगर में 383 रिकार्ड किया गया। इको पार्क के पास 272 एवं तारामंडल के पास 208 एवं पटना सिटी में 165 रिकार्ड किया गया।

    ये भी पढ़ें -

    Bihar Weather: गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, अभी और गिरेगा तापमान; बच्चों व बुजुर्गों के लिए मौसम बेहद खतरनाक

    Jharkhand Weather: ठंड में रांची समेत इन इलाकों में होगी बारिश, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा झारखंड का मौसम