Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: वोटिंग से पहले लालू यादव ने खेला बड़ा दांव, इस नेता को बना दिया 4 हॉट सीटों का चुनाव प्रभारी

    Bihar News लोकसभा चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो ने बड़ा दांव खेलते हुए राजा रबिंद्र को बक्सर सासाराम सुरक्षित काराकाट और जहानाबाद का प्रभारी बना दिया। राजा रबिंद्र के प्रभारी बनने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। राजा रबिंद्र भोजपुर क्षेत्र के दिग्गज नेता माने जाते हैं। राजा रबिंद्र को बक्सर काराकाट सासाराम और जहानाबाद की जिम्मेदारी दी गई।

    By Kanchan Kishore Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 17 Apr 2024 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    वोटिंग से पहले लालू यादव ने खेला बड़ा दांव (जागरण)

    संवाद सूत्र, जागरण, सहार (भोजपुर)। Bihar Politics News Hindi: भोजपुर के सहार के राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राजा रबिंद्र को चार लोक सभा चुनाव क्षेत्रों बक्सर, सासाराम सुरक्षित, काराकाट और जहानाबाद का प्रभारी बनाया गया है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी द्वारा इसे लेकर पत्र निर्गत किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक सभा चुनाव का प्रभारी बनाए जाने पर राजद प्रदेश महासचिव अदिब रिजवी, मुखिया बसंत कुमार, गोरख चौधरी, बुटन चौधरी, लछुमन चौधरी, महेश चौधरी, दिलशाद हुसैन आदि ने उन्हें बधाई दी है।

    बक्सर में कब होगा चुनाव (Buxar Election Date)

    बक्सर में 1 जून को सातवें चरण में मतदान होगा। यहां आरजेडी से सुधाकर सिंह को टिकट मिला है, वहीं भाजपा से मिथिलेश तिवारी मैदान में उतरे हैं।

    सासाराम में कब होगा मतदान (Sasaram Election Date)

    सासाराम में भी 1 जून को सातवें चरण में मतदान होगा। यहां भाजपा के शिवेश राम होंगे प्रत्याशी। हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक सीट फाइनल नहीं किया है।

    काराकाट में कब होगा मतदान (Karakat Election Date)

    काराकाट में भी 1 जून को सातवें चरण में मतदान होगा। यहां से एनडीए की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा मैदान में होंगे, वहीं उनके खिलाफ राजाराम सिंह कुशवाहा CPIML के होंगे। इसके अलावा भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह मैदान में निर्दलीय उतर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें

    Manish Kashyap: 'कॉलेज की सबसे खूबसूरत लड़की को मैं...', मनीष कश्यप ने सुनाई लव स्टोरी; कहा- फेल भी हुआ था

    Bihar Politics: ओवैसी कर रहे थे रैली, इधर बिहार में कांग्रेस ने कर दी सेंधमारी; इस नेता ने AIMIM का छोड़ा साथ