Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: घोटालों की जांच कर चर्चा में आए थे यह IPS अधिकारी, अब राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर बढ़ाया बिहार का मान

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 08:25 PM (IST)

    2005 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन ने एक बार फिर से बिहार का मान बढ़ाया है। मूल रूप से रोहतास जिले के करगहर (बड़हरी) थाना के ऐमनडिहरी गांव के निवासी है। राष्टपति पुरस्कार के लिए चयनित होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।सीबीआई में चारा घोटाले के मामलों की जांच में भी राजीव रंजन शामिल थे।

    Hero Image
    सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, आरा। शाहाबाद की मिट्टी से जुड़े 2005 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन ने उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

    गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट एवं विशिष्ट सेवा के लिए जिन अफसरों के नामों की घोषणा हुई है, उसमें उनका भी नाम है।

    गौरवान्वित महसूस कर रहे क्षेत्र के लोग

    वर्तमान में वह सीबीआई में बिहार/झारखंड के ज्वाइंट डॉयरेक्टर (आईजी) के पद पर कार्यरत हैं। उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त होने पर क्षेत्र के लोग भी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से रोहतास जिले के करगहर (बड़हरी) थाना के ऐमनडिहरी गांव निवासी आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन के पिता स्व. मुरली प्रसाद भोजपुर जिले के चांदी उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक हुआ करते थे।

    सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन (फाइल फोटो)

    स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा रोहतास जिले के नोखा सर्वोदय स्कूल के अलावा आरा शहर एवं राजधानी पटना में हुई है। बचपन आरा में भी गुजरा है। वे वर्ष 2005 में भारतीय पुलिस सेवा में आए थे।

    सीबीआई में यह उनका दूसरा कार्यकाल है। उनका पहला कार्यकाल अक्टूबर 2011 से अक्टूबर 2018 तक था। दूसरा कार्यकाल नवंबर 2023 से शुरू है।

    कई बहुचर्चित मामलों की जांच में रहे हैं शामिल

    सीबीआई में बतौर सेवा के दौरान राजीव रंजन बहुचर्चित शारदा चिटफंड घोटाले के मामलों की जांच के लिए गठित एसआईटी में एसपी के रूप में काम किए थे। सीबीआई में चारा घोटाले के मामलों की जांच में भी राजीव रंजन शामिल थे।

    वर्तमान में राजीव रंजन सीबीआई में अवैध खनन मामलों, चिटफंड घोटाले के मामलों, पारंपरिक अपराध, कई भ्रष्टाचार विरोधी मामलों की निगरानी कर रहे हैं।

    अपराध के कई मामलों की गुत्थी सुलझाने में लगे हुए हैं। हालांकि, आज भी वह अपनी मातृभूमि से काफी लगाव रखते है और समय-समय पर उनका आना-जाना होता रहता है।

    यह भी पढ़ें-

    Republic Day 2025: बिहार पुलिस को मिलेंगे 9 पदक, ADG व DSP को राष्ट्रपति मेडल; पढ़ें पूरी लिस्ट

    Bihar News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, इंडस्ट्री लगाने की तैयारी में कई कंपनियां; लिस्ट आई सामने