Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: भोजपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी, हथियारों के जखीरे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

    Updated: Sat, 11 May 2024 06:08 PM (IST)

    Bihar Crime बिहार के भोजपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक गौशाला में छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। इसके साथ ही एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एक देसी कार्बाइन दो रायफल और एक देसी कट्टा और आठ कारतूस बरामद किया गया है। उसका पहले से अपराधिक इतिहास रहा है।

    Hero Image
    बरामद हथियार व पकड़े गए बदमाश के साथ एसपी नीरज कुमार सिंह (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के कोलोडिहरी गांव स्थित एक गौशाला में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया। साथ ही एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इसकी जानकारी शनिवार की शाम भोजपुर एसपी नीरज कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में आयाेजित प्रेस वार्ता में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़ा गया पूर्णवासी यादव चौरी के कोलोडिहरी गांव का निवासी है। एक देसी कार्बाइन, दो रायफल और एक देसी कट्टा व आठ कारतूस बरामद किया गया है। उसका पहले से अपराधिक इतिहास रहा है। जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। दोबारा अपराध करने का षड्यंत्र रचते पकड़ा गया। एक मोबाइल फाेन भी जब्त किया गया है। इसे लेकर आर्म्स एक्ट केे तहत प्राथमिकी की गई है। एक अन्य की तलाश जारी है।

    एसपी ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि चौरी थाना के कोलोडिहरी गांव निवासी पूर्णवासी यादव अपने गौशाला मेें काफी संख्या में अवैध हथियार छुपाकर रखा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

    इस तरहे से किया गिरफ्तार

    इसके बाद पीरो डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कोलोडिहरी गांव निवासी पूर्णवासी यादव के गौशाला के पास छापेमारी की गई। इस दौरान वह पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा, तब उसे खदेड़कर धर दबोचा गया। तलाशी लिए जाने पर एक देसी रायफल, एक कार्बाइन व तीन कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर इमादपुर के राजपुर गांव निवासी पिंटू सिंह के घर पर भी छापेमारी की गई।

    उसके यहां से भी एक देसी रायफल, एक देसी कट्टा व पांच कारतूस बरामद किया गया। टीम में चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, इमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार व दारोगा राम स्वरूप राम समेत अन्य पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। इसे लेकर चाैरी थाना में दोनों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की गई है।

    2 साल पहले जमानत पर छूटकर आया था बाहर

    एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पूर्णवासी यादव का पूर्व से भी लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। साल 2019 से ही पुलिस फाइलों में चार्जशीटेड रहा है। सरकारी कार्य मेें बाधा पहुंचाने एवं आर्म्स एक्ट समेत अन्य केस हैं। उसके विरुद्ध दो केस चाैरी थाना एवं दो केस पीरो थाना मेें दर्ज है।

    करीब दो साल पूर्व जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। इस दौरान दोबार अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए षड्यंत्र रच रहा था, लेकिन समय रहते पकड़े जाने से उसके मंसूबे पर पानी फिर गया।

    ये भी पढ़ें- 

    दिल्ली से बिहार के बीच चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे, एक क्लिक में पढ़ें पूरा अपडेट

    PM Modi के रोड शो को लेकर बदला पटना का ट्रैफिक, फ्लाइट-ट्रेन पकड़ने वालों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी