Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली से बिहार के बीच चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे, एक क्लिक में पढ़ें पूरा अपडेट

    Updated: Sat, 11 May 2024 04:05 PM (IST)

    Summer Special Trains भागलपुर से नई दिल्ली और मालदा से दिल्ली के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बढ़ाने का फैसला रेलवे ने किया है। पहले ये ट्रेनें मई तक ही चलने वाली थी। हालांकि यात्रियों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब इन दोनों समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है।

    Hero Image
    दिल्ली से बिहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे, एक क्लिक में पढ़ें पूरा अपडेट (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर से नई दिल्ली तक चलने वाली 03483-03484 और भागलपुर के रास्ते चलने वाली 03413-03414 मालदा-नई दिल्ली समर स्पेशल का विस्तार जून तक कर दिया गया है। ये दोनों ट्रेनों अब जून तक चलेगी।

    प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को 28 मई तक चलने वाली 03483 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल अब जून में भी 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 व 29 तारीख को भागलपुर से चलेगी, जबकि 20 मई तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को चलने वाली 03484 नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल अब 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 जून को नई दिल्ली से चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ट्रेनों के नौ-नौ फेरे बढ़ाए गए

    वहीं, प्रत्येक रविवार और गुरुवार को 30 मई तक चलने वाली 03413 मालदा-नई दिल्ली समर स्पेशल अब 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 25 व 30 जून को मालदा से चलेगी। जबकि 31 मई तक हरेक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से चलने वाली 03414 नई दिल्ली-मालदा समर स्पेशल अब 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 व 28 जून को भी नई दिल्ली से चलेगी।

    दोनों ट्रेनों के नौ-नौ फेरे बढ़ाए गए हैं। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, परिचालन समय-सारणी पूर्व की तरह ही रहेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है।

    ये भी पढ़ें- 

    Dhoni के प्रदेश से एक और लड़के ने इंडियन क्रिकेट टीम में मारी एंट्री, श्रीलंका में मचाएगा धमाल

    अगर आप भी करते हैं पैरासिटामोल का सेवन, तो हो जाएं अलर्ट! एक गलती जान पर पड़ सकती है भारी