Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Land Survey: जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया भूमि सर्वे के आवेदन का समय

    भोजपुर जिले में जमीन सर्वे के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया जारी है। अब तक केवल 2.81 लाख आवेदन ही प्राप्त हुए हैं जबकि जिले में 10 लाख से अधिक जमाबंदियां हैं। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है अब रैयत केवल आवेदन जमा कर सकते हैं और बाद में सर्वे के दौरान संबंधित कागजात जमा कर सकते हैं।

    By dharmendra kumar singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 07 Apr 2025 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया भूमि सर्वे के आवेदन का समय

    धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरा। भोजपुर जिले में रैयतों के द्वारा जमीन के सर्वे (Bihar Land Survey) में कम दिलचस्पी दिखाई जा रही है। इस वजह से भोजपुर में जमीन सर्वे का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिले में अपडेट की गई पंजी 2 के अनुसार, लगभग 10 लाख से ज्यादा जमाबंदियों की संख्या है। इतनी बड़ी संख्या होने के बाद भी अब तक केवल 2,81,694 आवेदन ऑनलाइन और आफलाइन दोनों मिलकर जमा किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो जिले में इन दिनों एक बार फिर से जमीन सर्वे के लिए आवेदन जमा करने का समय बढ़ा दिया गया है। इस बार बिहार सरकार के द्वारा आवेदन जमा करने में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले जहां शपथ पत्र और वंशावली जमा करने के दौरान आवेदन और संबंधित कागजात जमा किए जाते थे। अब उसमें बदलाव करते हुए केवल आवेदन भी रैयत जमा कर सकते हैं।

    रैयतों को मिली सहूलियत

    इसके बाद जब सर्वे का कार्य शुरू होगा तब वह अपने संबंधित आवेदन के पक्ष में कागजात जमा कर सकते हैं। इससे रैयतों को काफी सहूलियत मिली है। मालूम हो भोजपुर जिले में कुल खेसरा की संख्या 20,39,431 है। पंजी दो के अनुसार, जिले में 10,03,228 जमाबंदियों की संख्या है। इसमें से अब तक ऑनलाइन आवेदन 1,26,089 और ऑफलाइन आवेदन 1,55,605 जमा किए गए हैं।

    इस प्रकार कुल मिलाकर 2,81,694 आवेदन अब तक जमा हो चुके हैं। दूसरी तरफ, रैयतों के द्वारा जमा किए गए आवेदनों को कंप्यूटर |परेटर के द्वारा उसे अपलोड करने का कार्य भी तेजी से चलने लगा है। जिले के कुल 1157 राजस्व ग्रामों में से 581 में रैयतों के द्वारा दिए गए आवेदनों को अपलोड कर दिया गया है।

    जिला सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पंकज कुमार ने आम रैयतों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द ऑनलाइन या ऑफलाइन बगैर जमीन कागजात के भी आवेदन जमा करें। यदि किसी रैयत के पास कागजात हैं तो वह भी आवेदन के साथ जमा कर सकते हैं, परंतु इसकी कोई बाध्यता नहीं है।

    1157 राजस्व ग्रामों में से 581 में दिया गया आवेदन हुआ अपलोड

    भोजपुर जिले में कुल राजस्व ग्रामों की संख्या 1157 है। जिसमें ग्राम सभा कर सबको जानकारी दिए जाने के साथ शपथ पत्र और वंशावली जमा की जा रही है। अब तक इन 1157 गांव में से 581 राजस्व ग्रामों में रैयतों के द्वारा दिए गए आवेदन को अपलोड किया जा चुका है।

    सबसे ज्यादा पीरो और तरारी अंचल क्षेत्र के 55 और 54 राजस्व ग्रामों में कागजातों को अपलोड किया गया है, वही सबसे कम संदेश अंचल में केवल 29 राजस्व ग्रामों में कागजात अपलोड हुए हैं।

    जिले में अंचलवार जमाबंदियों और जमा आवेदन की संख्या

    अंचल जमाबंदी संख्या जमा आवेदन
    शाहपुर 68921 17440
    अगिआंव 64365 22378
    गड़हनी 38800 15024
    चरपोखरी 49140 17058
    बड़हरा 69798 22036
    आरा 107796 24794
    तरारी 71656 25116
    संदेश 45290 12847
    जगदीशपुर 93036 19175
    बिहिया 66495 20566
    सहार 49101 23201
    कोईलवर 94155 21882
    पीरो 61809 18998
    उदवंतनगर 122866 21179
    कुल 1003228 281694

    ये भी पढ़ें- Bihar: पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे के लिए स्टांप शुल्क सिर्फ 100 रुपये, फिर क्यों परेशान हैं लोग?

    ये भी पढ़ें- Bihar Land Survey: अब तेजी से होगा भूमि सर्वे का काम, 1000 से अधिक पदों पर होने जा रही भर्ती