Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: भोजपुर में काल बनी सेल्फी, गंगा नदी में नहाने गए 4 युवक गहरे पानी में डूबे; तलाश में जुटी पुलिस टीम

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 12:31 PM (IST)

    बिहार के आरा जिले में बहोरनपुर ओपी अंतर्गत शिवपुर घाट स्थित गंगा नदी में रविवार को नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवक डूब गए। पुलिस प्रशासन द्वारा नदी में डूबे लापता लड़कों की खोजबीन की जा रही है। लेकिन डूबने के दो घंटे बाद भी लापता युवकों का कोई अता-पता नहीं चल सका। सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के आसपास है।

    Hero Image
    आरा में गंगा नदी में नहाने गए चार युवक डूबे। (जागरण फोटो)

    जागरण टीम, आरा। बिहार के भोजपुर जिले के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत शिवपुर घाट स्थित गंगा नदी में रविवार को नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवक डूब गए।

    हादसे के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा नदी में डूबे लापता लड़कों की खोजबीन की जा रही है। लेकिन, डूबने के दो घंटे बाद भी लापता युवकों का कोई अता-पता नहीं चल सका। सभी की उम्र 18 से 22 वर्ष के आसपास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों को की मदद से खोजबीन की जा रही है। लेकिन, गंगा नदी के तिलहटी में तेज धार होने के कारण डूबे लड़कों का का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

    थानाध्यक्ष अभय शंकर समेत अन्य पदाधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार डूबे हुए सभी लड़के बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के बताए जा रहे हैं।

    गांव से एक साथ गंगा घाट पर गए थे पांच लड़के

    बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के पांच लड़के गंगा नदी में नहाने गए थे। प्रत्याशियों के अनुसार शिवपुर घाट पर बन रहे ब्रिज के 200 मीटर पश्चिम लड़के सेल्फी लेने के दौरान गंगा नदी के गहरे पानी में चले गए।

    इसके बाद लोगों द्वारा बचाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन ,लोग लड़कों तक पहुंच पाते तब तक चार लड़के डूब गए और नदी के गहरे पानी मे लापता हो गए।

    पुलिस के अनुसार, एक युवक घाट के किनारे था। जबकि,चार लड़के नहाने और सेल्फी के चक्कर में गहरे पानी में चले गए थे।

    एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया

    गंगा नदी में डूबे युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। डूबे युवकों में बिहिया के बारा खरौनी गांव निवासी रामाशंकर यादव का 22वर्षीय पुत्र दीपू यादव, विंदेशी यादव का 18 वर्षीय पुत्र सोनू यादव, लाल बाबू शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र निशु शर्मा तथा जवाहर गोड़ का 18 वर्षीय पुत्र रामजी गोड़ शामिल हैं।

    पुलिस ने क्या कहा?

    ओपी प्रभारी अभय शंकर ने बताया कि डूबे लड़कों को खोजने के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। स्थानीय गोताखोर की मदद ली जा रही है।

    Tejashwi Yadav: 'न खुद चैन से बैठेंगे न ही...' तेजस्वी ने नीतीश सरकार को दे डाला ओपन चैलेंज; भर्ती पर कही ऐसी बात

    Bihar Politics: बिहार के लिए क्या करेंगे सभी 8 केंद्रीय मंत्री? गिरिराज सिंह ने क्लीयर कर दी पूरी बात