Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: जंगली तेंदुए के हमले में चार ग्रामीण घायल, वन विभाग और पुलिस की टीम अलर्ट

    भोजपुर जिले में सोमवार की सुबह जंगली तेंदुए के हमले में महिला समेत चार ग्रामीण घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम अलर्ट पर है। घायलों को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी और आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल की हालत को देखते हुए पटना रेफर किए जाने की सूचना है।

    By Deepak Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 15 Apr 2024 10:09 AM (IST)
    Hero Image
    गली तेंदुए के हमले में चार ग्रामीण घायल

    जागरण टीम, आरा/कोईलवर। भोजपुर जिले के कोईलवर के राजपुतान पचैना गांव में सोमवार की सुबह जंगली तेंदुए के हमले में महिला समेत चार ग्रामीण घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी और सदर अस्पताल ,आरा में भर्ती कराया गया है। एक घायल को पटना भेजे जाने की सूचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय महिला आशा देवी और अर्जुन राम समेत चार लोग हमले में घायल हुए है। इसमें एक सब्जी विक्रेता भी है।पुलिस और वन विभाग की टीम गांव पहुंच कर तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में लगी है। आरा सदर एसडीपीओ टू रंजीत सिंह दल-बल के साथ कैंप कर रहे हैं।

    इधर, थानेदार नरोत्तम चन्द्र ने बताया कि ग्रामीणों से शुरुआती पूछताछ में गांव में सुबह छह बजे तेंदुए को देखें जाने और हमले में ग्रामीणों के घायल होने की जानकारी हुई है। पुलिस और वन विभाग की टीम पकड़ने के प्रयास में लगी है। आरा और बक्सर से वन विभाग की टीम पहुंच गई। पटना से भी टीम आ रही है।

    खेत में गए थे तभी गेहूं में छिपे तेंदुए ने किया हमला

    इधर, घायल अर्जुन राय ने दैनिक जागरण को बताया कि सुबह करीब छह बजे घर से निकले तो गेंहू के खेत में छिपा तेंदुआ अचानक हमला कर दिया भाग गया। जिससे बांह, पीठ, और पेट के हिस्से में खरोंच के निशान है। हमले के बाद वह बेहोश होकर गिर गये थे। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए कोईलवर लाया गया।

    जख्मी अर्जुन राय (45 वर्ष) पिता चांददेव राय, राजपुतान पचैना के निवासी है। बिजली प्रसाद की पत्नी आशा देवी(50 वर्ष), अर्जुन राय और एक अन्य सब्जी विक्रेता जख्मी बताए जाते हैं। घायल आशा देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ,आरा भेजा गया है। अर्जुन राय का इलाज पीएचसी कोईलवर में चल रहा है।

    सुरौंधा टापू सोन नदी के रास्ते गांव में तेंदुए के आने की संभावना

    शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि जंगली तेंदुआ सुरौंधा टापू सोन नदी के रास्ते आकर गांव की सीमा में प्रवेश किया है। गांव में तेंदुआ देखे जाने को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग और कोईलवर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गेहूं के खेत और बगीचा मे उक्त तेंदुआ की खोजबीन की जा रही है।

    घायल आशा देवी बोलीं, घर से शौच के लिए गई थी तभी किया हमला

    इधर, घायल आशा देवी ने बताया कि सुबह पहर वह शौच के लिए शौच के लिए गई थी तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गई‌। ग्रामीणों के सहयोग से पहले कोईलवर और फिर सदर अस्पताल आरा लाया गया।सिर और हाथ समेत अन्य भाग भी जख्म के निशान पाए गए हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Misa Bharti : मीसा भारती की ससुराल में दस्तावेजों की खोज, किसानों से जुड़ा है ये मामला

    Tejashwi Yadav : 'चाचा नहीं पलटे होते तो...', मंच पर तेजस्वी को आई नीतीश कुमार की याद; BJP के लिए कह दी ये बात