Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav : 'चाचा नहीं पलटे होते तो...', मंच पर तेजस्वी को आई नीतीश कुमार की याद; BJP के लिए कह दी ये बात

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 09:07 AM (IST)

    Bihar Political News Today बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इस बीच वह लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार का जिक्र कर रहे हैं। उन्होंने फिर मंच पर अचानक नीतीश कुमार को याद कर लिया। इसके साथ ही तेजस्वी ने नवादा में भाजपा प्रत्याशी के बाहरी होने का मुद्दा उछाला। इसको लेकर उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को किया याद

    जागरण टीम, कौआकोल (नवादा)/इमामगंज (गया)/झाझा (जमुई)। Bihar Politics In Hindi पूर्व उप मुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि आइएनडीआइए गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे। एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मात्र 17 महीने में पांच लाख नौकरियां दी, चाचा नहीं पलटे होते तो दस लाख नौकरी देते। दो सौ यूनिट बिजली निशुल्क देंगे। पांच सौ रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर देंगे। दस फसलों पर एमएसपी दूंगा। अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देंगे।

    उन्होंने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी दुश्मन बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा व गरीबी बनी हुई है, जबकि भाजपा (BJP) सरकार इस पर बात नहीं करती। इधर-उधर के मुद्दों पर बात कर लोगों का ध्यान भटकाती रहती है। इससे सावधान रहने की जरूरत है।

    लोगों को संबोधित कर रहे थे तेजस्वी

    वह रविवार को औरंगावाद संसदीय क्षेत्र के राजद (RJD) प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा के पक्ष में इमामगंज प्रखंड के जमुना मैदान तथा नवादा संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी श्रवण कुमार के पक्ष में कौआकोल प्रखंड के बापू इंटर विद्यालय पाण्डेय गंगौट के मैदान में जन सभा को संबोधित कर रहे थे।

    तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद ने गया से डाल्टनगंज रेलवे लाइन का सर्वक्षेण कराया था, जिसे नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पूरा नहीं किया। उन्होंने 17 माह के शासनकाल में टोला सेवकों, आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय दोगुना कर दिया। अस्पतालों में सुधार किए। तेजस्वी जो कहता है, वह करता है।

    तेजस्वी ने भाजपा प्रत्याशी के बाहरी होने का मुद्दा उछाला

    उन्होंने कहा कि आज संविधान बचाने की जरूरत है। नवादा में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के बाहरी होने का मुद्दा उछाला। वहीं, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि केंद्र की सरकार जनविरोधी है।

    जमुई में झाझा एलजीएस उच्च विद्यालय में महागठबंधन प्रत्याशी अर्चना रविदास के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि भाजपा ने जमुई को प्रयोगशाला बना दिया है। हर चुनाव में प्रत्याशी बदल रहा है।

    इस बार बाहरी को उसने टिकट दिया है, जबकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Yadav) ने यहां की बेटी अर्चना रविदास को टिकट दिया। उन्होंने कहा कि 10 साल में जमुई का विकास नहीं हुआ और ना ही बेरोजगारी दूर हुई।

    झाझा में कल-कारखाना लगा नहीं लगा। मोदी ने वादा किया था कि सरकार बनेगी तो लोगों को नौकरी देंगे। साथ ही प्रत्येक के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि रामनवमी आ रही है।

    भाजपा वाले तलवार बांटने का कार्य कर रहे हैं, जबकि हम लोग कलम बांटने का कार्य कर रहे हैं। कलम मिलेगी तो युवाओं को नौकरी मिलेगी। पूरा परिवार खुशहाल जीवन बिताएगा। तलवार चलाओगे तो जख्मी होगे, पुलिस पकड़कर जेल भेज देगी।

    यह भी पढ़ें-

    Misa Bharti : मीसा भारती की ससुराल में दस्तावेजों की खोज, किसानों से जुड़ा है ये मामला

    KK Pathak: केके पाठक की नसीहत राज्यपाल आर्लेकर को नहीं आई रास, राजभवन में पेश होने का दिया आदेश