Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balu Ghat Nilami: आरा के 18 बालू घाटों की होगी ई-नीलामी, इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 07:42 PM (IST)

    भोजपुर जिले में 18 बालू घाटों को नीलाम करने के लिए 16 मार्च से ऑनलाइन आवेदन डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है यह 19 मार्च तक जारी रहेगी। 19 मार्च तक आवेदन जमा होने के बाद 25 मार्च को बालू घाटों की नीलामी ऑनलाइन होगी। सोन नदी के किनारे वाले तेरह बालू घाटों में से नौ घाट ऐसे हैं जिसे ठेकेदारों ने विभाग में सरेंडर कर दिया था।

    Hero Image
    आरा के 18 बालू घाटों की होगी ई-नीलामी। (सांकेतिक फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में 18 बालू घाटों को नीलाम करने के लिए 16 मार्च से ऑनलाइन आवेदन डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई। यह 19 मार्च तक चलेगी।

    ठेकेदारों के द्वारा रविवार की दोपहर से टेंडर डालने के लिए आवेदन को डाउनलोड कर लेने के साथ उसे जमा करने का भी कार्य शुरू कर दिया गया है। 19 मार्च तक आवेदन जमा होने के बाद 25 मार्च को बालू घाटों की नीलामी ऑनलाइन होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 बालू घाटों की होगी नीलामी

    नए सिरे से जिन बालू घाटों की नीलामी होनी है, उसमें तेरह बालू घाट सोन नदी के किनारे और पांच बालू घाट गंगा नदी के किनारे स्थित है।

    सोन नदी के किनारे वाले तेरह बालू घाटों में से नौ घाट ऐसे हैं, जो विगत दिनों ठेकेदारों के द्वारा विभाग में सरेंडर कर दिया गया था। इसके बदले विभाग ने 32 करोड़ रुपये की राशि इन सभी की जब्त कर ली थी।

    जिन बालू घाटों की नीलामी होनी है, इनमें सबसे कम 7.02 करोड़ की कीमत से लेकर रिकॉर्ड 25.66 करोड़ तक के अलग-अलग एक-एक कर 18 बालू घाट हैं।

    इस प्रकार सभी बालू घाटों की न्यूनतम राशि जोड़ दी जाए तो लगभग 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की होती है। सोन नदी के बालू घाट संख्या 4, 6, 7, 8, 10, 16, 17, 19, 26सी, 29ए, 29बी, 29सी और 30ए हैं।

    वहीं, गंगा नदी के बालू घाट संख्या 1, 3ए, 3बी, 4ए और 4बी शामिल है। इन सभी बालू घाटों का रकबा लगभग 432 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जहां से बालू ठेकेदार बालू का खनन करा सकते हैं।

    नौ बार से गंगा नदी घाट के नहीं मिल रहे खरीदार

    भोजपुर जिले में एक तरफ जहां सोन नदी के बालू घाटों को लेने के लिए मारामारी है, वहीं, दूसरी तरफ गंगा नदी के बालू घाट को कोई नहीं पूछ रहा है। पांच बालू घाटों की नीलामी के लिए अब तक नौ बार टेंडर हो चुका है।

    इसके बाद भी अब तक किसी ने इन बालू घाटों के लिए बोली नहीं लगाई है। एक बार फिर दसवीं बार खनन विभाग इसकी नीलामी का प्रयास कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- 

    Ara News: खनन विभाग का एक्शन, 8 बालू घाटों के 32 करोड़ रुपये होंगे जब्त; उल्टा पड़ा ठेकेदारों का दांव!

    Bihar Sand Mining: अवैध खनन के लिए बालू माफिया ने नदी पर बना दिया पुल, पुलिस के एक्शन से इलाके में मच गया हड़कंप