Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: हड़ताल पर बैठे सभी राजस्व कर्मचारियों को मिल गई फाइनल वार्निंग, DM की चेतावनी के बाद मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 14 May 2025 04:58 PM (IST)

    भोजपुर के जिलाधिकारी ने हड़ताल पर बैठे राजस्व कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि यदि वे बुधवार तक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी 17 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार अनुपस्थित रहने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    राजस्व कर्मियों को चेतावनी, काम पर नहीं लौटे तो अनुशासनिक कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में एक सप्ताह से सामूहिक अवकाश पर चल रहे राजस्व कर्मचारियों को डीएम ने मंगलवार को स्पष्ट धमकी दी है।

    उन्होंने कहा है कि बुधवार को अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। डीएम की इस धमकी के बाद राजस्व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

    मालूम हो विगत एक सप्ताह से राजस्व कर्मचारी बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के बैनर तले 17 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। यह आंदोलन भोजपुर समेत पूरे राज्य में चल रहा है।

    डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर आठ मई को डीसीएलआर जगदीशपुर एवं प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा भोजपुर के द्वारा हड़ताल पर चल रहे कर्मियों से बातचीत का प्रयास किया गया परंतु कर्मियों के तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना बजे तक जिला मुख्यालय में देना होगा योगदान

    विभागीय अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर देश में वर्तमान परिस्थितियों की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी असैनिक और पुलिस सेवा के कर्मियों को अपने स्थान पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है।

    इसी को देखते हुए बुधवार 11 बजे तक जिला मुख्यालय में योगदान नहीं देने वाले कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    दूसरी तरफ संघ के जिला सचिव राहुल कुमार राय ने बताया कि दो मई से हड़ताल पर चल रहे पंचायत सचिव पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही बल्कि हम लोगों के आंदोलन को दमनपूर्वक दबाना चाहती है।

    यह भी पढ़ें-

    सिविल डिफेंस के लिए MY Bharat Portal पर करें रजिस्ट्रेशन, युवाओं को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग