Bihar Crime News : दिवाली पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश? बिहार में पंजाब और हरियाणा से आ रहे अवैध हथियार
Bihar Crime News बिहार में क्या दिवाली पर माहौल बिगाड़ने की कोई साजिश रची जा रही है? पुलिस के लिए यह बड़ा सवाल है। कारण कि भोजपुर जिले में पिछले कुछ ...और पढ़ें

दीपक, आरा। धनतेरस को लेकर एक ओर जहां वाहन से लेकर सर्राफा बाजार तक चहक रहा है। वहीं, अवैध हथियारों के शौकीन धातु खरीदने के नाम पर अपनी क्षमता के अनुसार पिस्तौल से लेकर ऑटोमैटिक पिस्टल तक मंगवा रहे हैं।
इस साल यह नया ट्रेंड सामने आया है, जिसकी तस्दीक पिछले दिनों हुए हथियार की बरामदगी से होती है। दो दिनों पूर्व अनाईठ क्षेत्र से जो ऑटोमैटिक पिस्टल व 98 कारतूस एसटीएफ की सूचना पर पकड़ी गई थी।
उसे धनतेरस को ध्यान में ही रखकर मंगाए जाने की बात सामने आ रही है। यहां सक्रिय तस्कर अवैध हथियार भोजपुर जिले के कोने-कोने में पहुंचा रहे हैं। जिले में सक्रिय अवैध हथियार तस्करों का कनेक्शन लगातार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ने की बातें भी सामने आ रही है।
यहां सक्रिय हथियार तस्कर अपराधियों से लेकर बाहरी राज्यों में जाकर नक्सलियों तक को हथियार एवं गोलियां की आपूर्ति कर रहे हैं। समय-समय पर यह बातें भी सामने भी आई हैं।
इधर, शाहपुर के बरीसवन निवासी पकड़े गए हथियार तस्कर विक्की तिवारी का कनेक्शन एक बार फिर पंजाब एवं हरियाणा जैसे राज्यों से जुड़े होने की बातें सामने आई है। इसे लेकर पुलिस भी परेशान है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
हत्या के मामलों में अवैध हथियारों का सर्वाधिक प्रयोग
समय-समय पर पकड़े गए तस्करों ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि देसी कट्टा 5-7 हजार रुपये में मिल रहा है, तो पिस्टल 40 से 50 हजार रुपये में मिल रहा है।
इधर, तस्कर विक्की तिवारी के पास से जो पुलिस ने प्वाइंट 45 की जो ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की है, वह करीब पांच से सात लाख रुपये में मंगाई गई थी।
पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ है कि जिले में कई हत्याएं हुईं, जिनमें अवैध हथियार का इस्तेमाल किया गया है।

इन राज्यों से पहुंच रहे अवैध हथियार
एसटीएफ ने इस बात का खुलासा किया है कि मुंगेर के अलावा हरियाणा एवं पंजाब से अवैध हथियार और गोली आरा में पहुंच रहे हैं।
एसटीएफ और जिला पुलिस ने हाल के वर्षों में गैंग के दर्जनों अपराधियों को पकड़ा है और भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। फर्जी लाइसेंस पर गोली का उठाव कर अपराधियों तक सप्लाई किए जाने की भी बात सामने आई है।
जानें, हाल में कब-कब पकड़ी गई हथियार-गोलियां की खेप
- एक सितंबर 2020 को पुलिस ने चंदवा के समीप छापेमारी कर पांच पिस्टल, आठ मैगजीन एवं 24 गोलियों के साथ तीन तस्करों को पकड़ा था।
- 20 अप्रैल 2022 को पटना एसटीएफ ने आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी कर एक गन, पिस्टल व 654 गोली के साथ दो तस्करों को पकड़ा था।
- 27 जुलाई 2022 को एसटीएफ की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से बड़हरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-छपराफोर लेन पर छापेमारी कर दो हजार राउंड गोली के साथ तीन तस्करों को पकड़ा था।
- 16 अप्रैल 2023 को आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी कर एसटीएफ ने दो रेगुलर रिवाल्वर, एक पिस्टल , दो मैगजीन एवं दो सौ राउंड गोली के साथ दो तस्करों को पकड़ा था।
- 07 नवंबर 2023 को नवादा थाना के अनाईठ में पुलिस ने छापेमारी कर एक ऑटोमैटिक पिस्टल व 98 गोली के साथ तस्कर को धर दबोच था।
पकड़े गए अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह से जुड़े विक्की तिवारी से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है। पुलिस आर्म्स तस्करों के पूरे नेटवर्क तक पहुंचने के प्रयास में लगी है। प्रमोद कुमार, एसपी भोजपुर
यह भी पढ़ें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।