नौकरी की खबर सुनकर खुशी मना रहा था परिवार, अचानक गमगीन हुअा माहौल
दो दिन पहले ही युवक का एसएसबी में चयन हुआ था। परिवारवाले खुशी मना रहे थे। लेकिन अचानक एक ऐसी खबर आयी कि खुशी का माहौल गम में बदल गया।
भाेजपुर [जेएनएन]। दो दिन पहले ही युवक के एसएसबी में चयन की खबर आयी थी। परिवार के सभी लोग खुश थे। लेकिन उनकी खुशी अचानक गम में तब्दील हो गई। हाइटेंशन तार की चपेट में आने के कारण युवक की मौत हो गई ।
एसएसबी में बहाली के लिए दौड़ का अभ्यास कर रहा युवक हर दिन की तरह उस दिन भी अभ्यास करने के लिए सुबह अपने घर से निकला लेकिन जिंदा वापस नहीं आया। हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण युवक की मौत हो गई। उदवंतनगर क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत मसाढ़ गांव में हुई इस दर्दनाक घटना में मृत युवक का नाम पिंटू पासवान है जो मिल्की कोठी गांव के राम पति राम का पुत्र था।
दो दिन पहले उसका सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में चयन हुआ था। रोज की भांति शनिवार की अल सुबह वह अभ्यास करने के लिए मसाढ़ अधियार खेल मैदान में पहुंचा था। इसी दौरान मैदान में टूटकर गिरे ग्यारह हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया। तार उसके पैर से लिपट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कटनी करने निकली किसानों की टोली ने देखकर शोर मचाना शुरू किया। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठी हो गई।
यह भी पढ़ें: फर्जी तरीके से हुआ था शिक्षक पद पर नियोजन, तरीके जान हो जायेंगे हैरान
गांव के होनहार युवक की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने शव के साथ स्वास्थ्य उपकेंद्र मसाढ़ के समीप आरा-बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम स्थल के दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार में डेढ़ दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दिलाने के अलावा बिजली कंपनी के दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: प्रेमी की खातिर लड़की ने करवा दी अपने होने वाले पति की हत्या
घटना की जानकारी मिलने के बाद उदवंतनगर बीडीओ मो. सिकंदर, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि बीरबल यादव, सीआई अनिल सिंह, उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, गजराजगंज ओपी प्रभारी सत्येंद्र कुमार, स्थानीय मुखिया प्रमोद पासवान मौके पर पहुंचे, और आक्रोशितों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।