Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर जिले को सीएम नीतीश कुमार की सौगात, 400 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 02:36 PM (IST)

    गति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री रविवार को भोजपुर पहुंचे यहां उन्होंने 400 करोड़ की 300 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इन योजनाओं में सबसे ज्यादा जल जीवन हरियाली से जुड़ी जिले की योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने आरा शहर के लिए रिंग रोड से जुड़ी कई सड़कों का शिलान्यास किया है। वहीं सीएम के आगमन से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

    Hero Image
    CM नीतीश कुमार ने किया विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण

    जागरण संवाददाता, आरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को प्रगति यात्रा के क्रम में भोजपुर पहुंचे। इस दौरान जगदीशपुर के ककीला पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रांगण से 400 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

    रविवार की सुबह अपने निर्धारित समय पर मुख्यमंत्री भोजपुर जिले में सबसे पहले ककिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में पहुंचे। यहां पर लगाए गए जीविका समेत एक दर्जन विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया।

    300 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

    • कॉलेज परिसर के विकास को कई योजनाओं का उद्घाटन करने के साथ सीएम नीतीश कुमार ने कॉलेज में बने लैब समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया।
    • इसके बाद भोजपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से जुड़ी 300 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन रिमोट कंट्रोल से किया।
    • उद्घाटन और शिलान्यास की गई योजनाओं में सबसे ज्यादा जल जीवन हरियाली से जुड़ी जिले की योजनाएं शामिल हैं।

    रिंग रोड से जुड़ी कई सड़कों का किया शिलान्यास

    प्रमुख योजनाओं में कॉलेज परिसर में बनाए गए नए डेडीकेटेड फीडर, हरिगांव में पंचायत सरकर भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र, उच्च विद्यालय खेल मैदान में विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए कोर्ट आदि के साथ-साथ जिले के कई आहार-पोखर का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, उदवंतनगर के जीरो माइल मोड़ के समीप से मुख्यमंत्री ने आरा शहर के लिए रिंग रोड से जुड़ी कई सड़कों का शिलान्यास किया।

    सड़कों पर ड्राप गेट से लेकर जगह-जगह किया गया था बैरिकेडिंग

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जगदीशपुर के हरिगांव एवं ककिला से लेकर आरा शहर तक सुरक्षा व्यवस्था रविवार को पूरी तरह चाक-चौबंद दिखी।

    आरा-जगदीशपुर मार्ग पर जीरो माइल के पास सड़कों के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई थी। शहर में जिस रास्ते से सीएम का काफिला गुजरने वाला था उन-उन सड़कों पर ड्राप गेट बनाए गए थे।

    आगमन के समय परिचालन रोकने एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर मोहल्ला से निकलने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग भी की गई थी।

    सीएम के आगमन के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम।

    जीरो माइल से पश्चिमी ओवरब्रिज तक जैसे बैंक कोलानी, विष्णु नगर, बाजार समिति, जगदेवनगर एवं मिल्की अनाईठ समेत नौ जगहों पर बैरिकेडिंग दिखी।

    इसी तरह कतीरा, ब्लॉक मोड से लेकर पकड़ी, मौलाबाग पकड़ी गैंस एजेंसी रोड एवं जज कोठी मोड़ पर ड्राप गेट एवं बैरिकेडिंग नजर आया। सीएम पूर्वाह्न 11.42 बजे के आसपास ककिला एवं हरिगांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर जीरो पास पहुंचे थे।

    उसके पहले ही आरा-सासाराम एवं आरा-मोहनिया हाइवे के रास्ते आने वाले छोटे-बड़े वाहनों को रोक दिया गया था। पथ निर्माण विभाग से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास करने के करीब पांच-सात मिनट के बाद फिर उनका काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया।

    सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम

    काफिला के साथ पटना आयुक्त एवं डीआइजी के अलावा डीएम तनय सुल्तानिया, एसपी राज भी चल रहे थे। जीरो माइल के पास सदर एएसपी परिचय कुमार एवं सदर एसडीओ रश्मि सिन्हा भी भाग दौड़ करते दिखी। ककिला से लेकर पुलिस लाइन तक 253 मजिस्ट्रेट और सैकड़ों पुलिस बलों को लगाया गया था।

    मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले को आठ जोन में बांटा गया था। सभी जोन में मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की भरपूर तैनाती की गई थी।

    जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में 111 मजिस्ट्रेट, आरा अनुमंडल क्षेत्र में 80 मजिस्ट्रेट के अलावे वैकल्पिक रूट प्लानिंग पर भी 16 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।

    इसके अलावा जीरो माइल कार्यक्रम स्थल के पास सात मजिस्ट्रेट, सर्किट हाउस के पास चार मजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट में 10 मजिस्ट्रेट, हेलीपैड रमना मैदान स्टेडियम में 11 मजिस्ट्रेट तैनात किए जाने के साथ एक दर्जन मजिस्ट्रेट को रिजर्व में भी रखा गया था।

    ये भी पढ़ें

    Delhi Railway Station Stampede: CM नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का एलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये

    'कोई मतलब नहीं, फालतू है कुंभ', लालू यादव का विवादित बयान; मचा सियासी घमासान