रिंग रोड और मरीन ड्राइव...दस मिनट में CM नीतीश ने दे दी कई बड़ी सौगात, यहां जानें भोजपुर को क्या-क्या मिला?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोजपुर को 1054 करोड़ रुपये की सौगात दी है। इसमें 406 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास तथा 647.46 करोड़ रुपये की 12 बड़ी योजनाओं की घोषणा शामिल है। मुख्यमंत्री ने आरा शहर को जाम-जल जमाव और बाढ़ से सुरक्षा के लिए 519 करोड़ रुपये की घोषणा की है। इससे आम जनता को काफी फायदा होगा।

कंचन किशोर, आरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर पहुंचे और जाम की समस्या से निपटने के लिए आरा में रिंग रोड और सोन नद के किनारे सहार-संदेश-कोईलवर तटबंध पर सड़क निर्माण की घोषणा की।
तटबंध पर बनने वाली सड़क को गंगा किनारे कोईलवर तक बनने वाली जयप्रकाश मरीन ड्राइव पथ से संपर्कता मिलेगी और पीरो तक से इस रास्ते पटना और जाना आसान होगा।
प्रगति यात्रा के क्रम में उन्होंने 1054 करोड़ रुपये की सौगात जिले वासियों को दी है। इसमें 406 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास तथा 647.46 करोड़ रुपये की 12 बड़ी योजनाओं की घोषणा शामिल है।
मुख्यमंत्री रविवार की सुबह निर्धारित समय पर जगदीशपुर के ककिला पलिटेक्निक कालेज प्रांगण में पहुंचे। यहां पर कालेज परिसर के साथ एक दर्जन से ज्यादा लगाए गए विभिन्न विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया।
जीविका के द्वारा लगाए स्टाल पर उन्होंने प्रदर्शित किए गए उत्पाद की जानकारी ली और जीविका दीदियों का उत्साह बढ़ाया।
145 योजनाओं का उद्घाटन किया
- राजकीय पालिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने बिहार के विकास से संबंधित नावाचार के प्रदर्श मुख्यमंत्री को दिखाए। इस दौरान कॉलेज से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का और बिजली फीडर, स्कूल भवन समेत जिले की 145 योजनाओं का उद्घाटन किया, जिस पर 165 करोड़ से ज्यादा रुपये की राशि खर्च होगी।
- इसके बाद जिले की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शिलान्यास किया जिसकी संख्या 162 है। इन सभी योजनाओं पर 240 करोड़ से ज्यादा रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
- ककिला के बाद में हरिगांव उच्च विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे जहां असैनिक कार्य, खेल मैदान, स्वास्थ्य उपकेंद्र, सरोवर घाट समेत लाखों रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
- यहां से निकलकर मुख्यमंत्री उदवंतनगर के जीरो माइल मोड़ पर पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार यहां पर उन्होंने आरा शहर को जाम से निजात के लिए रिंग रोड, जल जमाव से निजात के लिए ड्रेनेज सिस्टम और गांगी नदी के तटबंध पर सड़क के निर्माण कार्य से संबंधित योजनाओं को नक्शे पर पदाधिकारी से समझा।
- इसके बाद उन्होंने शहर और जिले से जुड़ी महत्वपूर्ण 12 बड़ी योजनाओं की घोषणा की। इन सभी पर 647.46 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
दस मिनट में ही 500 करोड़ देकर उत्तरी और दक्षिणी बिहार को जोड़ गए सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर के उदवंंतनगर पहुंचे व महज दस मिनट में ही उत्तरी व दक्षिणी बिहार को जोड़ गए। वहीं, यूपी से कनेक्टीविटी सहज होगी।
उदवंतनगर के जीरोमाइल से उन्होंने पांच सौ करोड़ की योजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री का यह सौगात भोजपुर के विकास व समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
आज की घोषणा से उदवंंतनगर को विशेष लाभ मिलेगा। असनी जीरो माइल फोर लेन,असनी उदवंंतनगर फोर लेन,आरा सहार सड़क का सौगात मिला।
मुख्यमंत्री के घोषणा से क्षेत्र में आर्थिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में जहां विकास होगा वहीं परिवहन के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार आएगा।आरा छपरा सिक्स लेन निर्माण से उत्तरी बिहार आरा से सुगमता से जुड़ेगा तथा वर्षों के जाम से लोगों को निजात मिल सकेगा।
आरा शहर के चारों ओर रिंग रोड़ बनने से जहां नियोजित बसावट की संभावनाएं बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री ने आरा से असनी फ्लाईओवर तक 5.073 कि मी फोरलेन का निर्माण 1,33,35,66,7311 रूपये से होगा।
वहीं असनी से पातर तक 2.65 कि मी फोर लेन का निर्माण 33.89.61,500 रूपये किया जाएगा। इसके निर्माण से रिंग रोड निर्माण कार्य तेजी से होगा।
आरा बक्सर फोर लेन से छपरा पथ 20.4 कि मी पथ को फोर लेन से सिक्स लेन में बदलने के लिए प्राक्कलन तैयार किया जाएगा।
उदवंतनगर के तेतरिया मोड़ से आरा एकौना खैरा सहार पथ का चौड़ीकरण 32.263 लाख रुपये से किया जाएगा। ओझवलिया पुल से बचरी पुल तक 3.4 कि मी सड़क का निर्माण 2933.03 लाख रुपये से होगा।
आरण्य देवी मंदिर को आरा बक्सर फोर लेन से जोड़ा जाएगा।4.8 कि मी के रास्ते को 240473,2341 रुपये से बनाया जायेगा।
एस एच 102 से एन एच 922 के 1.98 कि मी के सड़क को 1838.42 लाख में निर्माण कराया जाएगा। पकड़ी से बामपाली 4.75 कि मी की सड़क की चौड़ीकरण 469249771 रुपये में होगी।
यह भी पढ़ें-
भोजपुर जिले को सीएम नीतीश कुमार की सौगात, 400 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
Bihar News: CM नीतीश के गढ़ से तेजस्वी करेंगे 2025 के सियासी रण का आगाज, 19 फरवरी को जाएंगे नालंदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।