Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्यार कइले बाड़ा रंगबाज से...', भोजपुरी गीत पर अवैध हथियार के साथ युवक ने बनाई रील; पुलिस ने कर दिया 'ठंडा'

    भोजपुर जिले में अवैध हथियार के साथ वीडियो रील बनाने वाले युवक का वीडियो वारल होने के बाद उसे पुलिस ने धर दबोचा और पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार चमकाने वाले आरोपित युवक को वीडियो में दिख रही पिस्टल के साथ में गिरफ्तार किया। इसके अलावा उसकी निशानदेही पर एक कारतूस भी बरामद किया गया। पुलिस ने युवक का फोन भी जब्त कर लिया है।

    By Deepak Singh Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 27 May 2024 05:54 PM (IST)
    Hero Image
    भोजपुरी गाने पर अवैध हथियार के साथ युवक ने बनाई रील

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में अवैध हथियार के साथ वीडियो रील बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया। टाउन थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार चमकाने वाले आरोपित युवक को धर दबोचा। साथ ही उसकी निशानदेही पर एक देसी पिस्टल व कारतूस भी बरामद कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया। इसकी जानकारी सोमवार को सदर एएसपी परिचय कुमार ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपित मोहसीन इमाम टाउन थाना के बलबतरा मोहल्ला का निवासी है। इसे लेकर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है।

    पुलिस ने अभिभावकों पर निगरानी रखने की अपील की

    उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर निगरानी रखें। गलत संगती के कारण कम उम्र के लड़कों में तेजी से भटकाव हो रहा है, जो चिंताजनक है। इंटरनेट मीडिया पर किसी तरह का हथियार का प्रदर्शन गलत है।

    ऐसा फोटो या वीडियो प्रसारित होता है, तो जांच कर उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व टाउन थाना पुलिस को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित (वायरल) एक वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ था। जिसमें एक युवक अवैध हथियार लहराते नजर आ रहा था।

    वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने क्या बताया

    इस दौरान वायरल वीडियो में दिख रहे अवैध हथियार की बरामदगी व गिरफ्तारी को लेकर इंस्पेक्टर देवराज राय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सूचना के आधार पर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले शख्स मोहसीन इमाम को धर दबोचा। पूछताछ में वायरल वीडियो के बारे में संलिप्तता स्वीकार की।

    बाद में उसकी निशानदेही पर बलबतरा पुल के नीचे छापेमारी कर छुपाया गया देसी पिस्टल व गोली बरामद किया गया। टीम में दारोगा अरविंद कुमार व सुमंत कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। इसे लेकर पुलिस ले आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    प्रसारित वीडियो में दो-दो देसी पिस्टल के साथ दिख रहा था शख्स

    इधर इंटरनेट मीडिया पर जो वीडियो प्रसारित हो रहा था, उसमें पकड़ा गया शख्स दो-दो देसी पिस्टल हाथ में लिए नजर आ रहा था। वीडियो में प्यार कइले बाड़ू रंगबाज से... भोजपुरी गीत बज रहा था।

    गीत के दौरान कमरे में बैठा उपरोक्त शख्स अपने हाथ में दो-दो देसी पिस्टल लेकर गोली मैग्जीन में लोड करते और चमकाते नजर आ रहा था। हालांकि, छापेमारी के दौरान एक ही देसी पिस्टल बरामद हो सका। करीब 30 हजार रुपये अवैध पिस्टल खरीदे जाने की बात सामने आ रही है।

    ये भी पढे़ं-

    Bihar News: चलती ट्रेन में यात्रियों के बीच झड़प! मां-बेटी को पीटा, छेड़छाड़ का लगाया आरोप

    Sitamarhi News : सीतामढ़ी में चोरों के बीच पुलिस का भय खत्म! केनरा बैंक का ATM काटकर 12 लाख की चोरी