Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महथिन माई मंदिर में नव वर्ष पर भक्तों की रिकॉर्ड भीड़, उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 03:12 PM (IST)

    बिहिया में नव वर्ष की शुरुआत आस्था और श्रद्धा के साथ हुई। महथिन माई मंदिर में भक्तों का रिकॉर्ड जनसैलाब उमड़ पड़ा, जहां सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी क ...और पढ़ें

    Hero Image

    महथिन माई मंदिर में नव वर्ष पर भक्तों की रिकॉर्ड भीड़

    संवाद सूत्र, बिहिया (आरा)। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को नव वर्ष की शुरुआत आस्था और श्रद्धा के बीच हुई।सुबह से ही लोगों ने पूजा-पाठ, हवन और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ नए वर्ष का स्वागत किया।क्षेत्र के विभिन्न छोटे-बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषकर महथिन माई मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जहां सुबह से ही महिला और पुरुषों की लंबी कतारें दर्शन के लिए लगी रहीं।मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

    पूरे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का माहौल 

    मंदिर प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष जनार्दन सिंह, धनंजय कुशवाहा सहित पूरी टीम व्यवस्था बनाने में तैनात रही। वे लगातार लाइन प्रबंधन, भीड़ नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखने में सक्रिय रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल नव वर्ष पर मंदिर में भीड़ रहती है, लेकिन इस बार संख्या और भी अधिक रही।

    भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह बना रहा और सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन किए। इस मौके पर घर घर स्वादिष्ट पकवान बने। लोग दिन भर नववर्ष को यादगार बनाने में जुटे देखे गए।

    नव वर्ष के मौके पर पूरे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का माहौल रहा और लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं नए साल में गांव और क्षेत्र की समृद्धि की कामना की।