Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा का 5वां चरण कल, इस बार जांच की व्यवस्था होगी अलग

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 06:17 PM (IST)

    Bihar Police Constable Exam 2024 बिहार में कल यानी 25 अगस्त को पांचवें चरण की सिपाही परीक्षा होने वाली है। आरा में 18 केंद्रों पर परीक्षा होने वाली है। इस बार जांच की व्यवस्था काफी कड़ी रहने वाली है। 11 बजे के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। सिपाही परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक होगी।

    Hero Image
    बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा 25 अगस्त को (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: भोजपुर जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शुरू होगी। 18 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 12194 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस दौरान सभी केन्द्रों पर कुल 48 मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है, जिसमें नौ जोनल मजिस्ट्रेट, चार उड़नदस्ता दल और 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार से अशांति ना हो सभी लोग शांतिपूर्ण परीक्षा दें इसके लिए शनिवार को डीएम के नेतृत्व में संयुक्त ब्रीफिंग कलेक्ट्रेट में हुई थी। इसमें सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों को पूरी कड़ाई से परीक्षा का आयोजन करने का निर्देश दिया गया था।

    इस बार अलग तरीके से होगी जांच

    इस दौरान फर्जी अभ्यर्थियों से बचने के लिए अभ्यर्थियों को डिजिटल बायोमेट्रिक तरीके से उनके दोनों हाथ के अंगूठे का निशान एवं फोटो लेने के साथ वीडियोग्राफी कराने का निर्देश केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा दिया गया है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों को परीक्षा केंद्र में ले जाने से रोक लगाई गई है। परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक होगी।

    उसके पहले सुबह 9:30 बजे से ही परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। 11 बजे के बाद किसी भी हाल में परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश देने से रोक लगा दिया गया है।

    इन स्कूलों और कॉलेजों में सेंटर

    सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए 18 केद्रों में ज्ञानोदय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय आरा-सलेमपुर रोड बभनौली, एसबी कालेज, एचडी जैन कालेज, एसबी प्लस टू हाई स्कूल, एचएनके प्लस टू स्कूल, एचपीडीजैन प्लस टू स्कूल, महाराजा कालेज, पयहारी महाराज जी कालेज, राजकीय गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल, डॉ. नेमीचन्द शास्त्री कन्या प्लस टू स्कूल, टाउन प्लस टू स्कूल, श्रीहरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली उवि, माडल इंस्टीच्यूट प्लस टू स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय, जैन कन्या पाठशाला प्लस टू स्कूल, आरभीएस पब्लिक स्कूलऔर अमीरचन्द बालिका प्लस टू स्कूल शामिल है।

    Patna News: पटना में बनाए गए 3 नए जोन, 25 लाख लोगों को मिलेगी सहूलियत; कई थाने भी बंटे

    Bihar Jobs: बिहार में फिर से बंपर सरकारी नौकरी, इन 3 विभागों में होगी सबसे अधिक भर्ती; पढ़ें बिहार सरकार का प्लान