Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के अप साइक्लिंग गुरु : आरा के इस इंजीनियर से कोई सीखे कबाड़ की कीमत, विदेश तक में है नाम

    By Kanchan KishoreEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 12:18 PM (IST)

    आरा के मैकेनिकल इंजीनियर प्रशांत कुमार कबाड़ की कीमत को बहुत अच्छे तरीके से समझते हैं। उन्होंने ई-वेस्ट व अन्य कबाड़ को नया स्वरूप दिया है। इसके बाद ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरा के इस इंजीनियर से कोई सीखे कबाड़ की कीमत

    धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरा : इलेक्ट्रॉनिक कचरा या ई-वेस्ट से निपटने के लिए नए नियम बनाए गए हैं। केंद्र सरकार ने अब इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल उपकरणों की औसत आयु दो वर्ष से लेकर दस वर्ष तक तय कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन व पर्यावरण मंत्रालय निर्धारित आयु के बाद इन उपकरणों को ई-वेस्ट मानेगा। इस आधार पर उत्पादकों को ई-वेस्ट नष्ट करने का लक्ष्य दिया जाएगा।

    स्पष्ट तौर पर यह विभिन्न कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती होगी, परंतु कबाड़ की वस्तुओं व उपकरणों से नए-नए उत्पाद बनाने वालों के लिए यह अवसर की तरह होगा।

    कबाड़ की कीमत बखूबी समझते हैं प्रशांत

    आरा के मैकेनिकल इंजीनियर प्रशांत कुमार कबाड़ की कीमत बखूबी समझते हैं। वे लंबे समय से ई-वेस्ट व अन्य कबाड़ को दूसरा जीवन (स्वरूप) देते आ रहे हैं।

    वे ई-वेस्ट को सजावटी वस्तुओं का रूप देते हैं और बाजार में अच्छी कीमत में बेचते हैं। उनके इस हुनर की ख्याति है। इस कारण उनसे प्रशिक्षण लेने देश-विदेश के विद्यार्थी आरा आते हैं।

    मैकेनिकल इंजीनियर प्रशांत कुमार तीन वर्षों से गोढ़ना रोड में प्रशिक्षण सेंटर ऑफ रेजिलिएंस फाउंडेशन के नाम से एक वर्कशॉप चला रहे हैं।

    वर्कशॉप लेने के लिए आते हैं विदेश से छात्र-छात्राएं

    प्रशांत की वर्कशॉप का पुणे के यूनाइटेड वर्ल्ड कालेज से अनुबंध है और वहीं के वेस्ट-मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं के अलग-अलग बैच यहां आउटडोर ट्रेनिंग के लिए आते हैं।

    इस वर्ष पहली बार कॉलेज के अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी आदि देशों के छात्र-छात्राएं यहां आए और 10 दिनों तक रहकर प्रशिक्षण लिया। अब अक्टूबर में कई देशों के छात्र-छात्राएं इस तकनीक को सीखने के लिए आने वाले हैं।

    ई-वेस्ट की स्टील व अन्य सामग्रियों से यहां घोड़ा, मोर, कबूतर, कुर्सी, टेबल, लाइट, लैंप, घड़ी, घरों में सजावट के समान समेत गिफ्ट आइटम कम लागत पर तैयार किए जाते हैं। इसके बाद रंग रोगन कर उत्कृष्ट बना पुणे समेत अन्य स्थानों पर महंगे मूल्य पर बेचा जाता है।

    प्रशांत ने हाल में कबाड़ की प्लास्टिक और लकड़ी की सामग्रियों से नदी पर तैरने वाले घर का प्रायोगिक ढांचा तैयार किया है, जो काफी चर्चा में रहा था।

    बिहार के अप साइक्लिंग गुरु

    प्रशांत अब बिहार की बदलती छवि से विश्व के लोगों को अवगत कराने के लिए अपने यहां बाहरी छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए बुलाने लगे हैं। उनके इन कार्यों के कारण लोग उन्हें अप साइक्लिंग गुरु और पायनियर तक कहते हैं।