Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: कचरा फेंकने का विवाद... दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, नौ घायल

    By Deepak SinghEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 03:44 PM (IST)

    बिहार के आरा में नवादा थाना अंतर्गत क्षेत्र में कचरा फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें नौ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट करने की बात सामने आ रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, आरा। आरा में नवादा थाना क्षेत्र के जीरो माइल, कृष्णापुरी मोहल्ले में गुरुवार की सुबह गोबर व कचरा फेंकने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से महिला समेत नौ लोग जख्मी हो गए। इसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट में एक पक्ष से नवादा थाना क्षेत्र के जीरो माइल कृष्णापुरी मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय रामाधार यादव, 62 वर्षीय उनकी पत्नी भुआरा देवी, 36 वर्षीय पुत्र महेश यादव, 28 वर्षीय पुत्र गणेश यादव, 33 वर्षीय बहू चंद्रावती देवी एवं 17 वर्षीय पोता विकास यादव तथा दूसरे पक्ष से 47 वर्षीय मनोज राय व 24 वर्षीय उनकी पुत्री काजल कुमारी एवं 21 वर्षीया पुत्री आंचल कुमारी को चोटें आई हैं।

    इधर ,एक पक्ष के मनोज राय ने बताया कि उनके पड़ोसी रामाधार यादव द्वारा उनके खाली जमीन में गोबर व कचरा फेंका जाता था। इसके बाद वे लोग जूठा भी फेंकने लगे। जब उन्होंने उन्हें गोबर, कचरा व जूठा फेंकने से मना किया तो उनके बीच नोंकझोक हुई।

    जख्मी हालत में लाया गया अस्पताल

    इसके बाद रामाधार यादव ने अपने परिवार के साथ मिलकर तीनों बाप-बेटी की पिटाई कर दी। जिससे तीनों जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जबकि, दूसरे पक्ष के रामाधार यादव ने बताया कि मोहल्ले के ही एक व्यक्ति द्वारा मनोज राय के घर के आगे गिट्टी रखा गया था।

    गिट्टी गिराने पर विवाद

    इसको लेकर मोहल्ले के दूसरे व्यक्ति द्वारा गिट्टी हटाकर बुधवार की रात अपनी गाड़ी को ले जाया गया। इसके बाद गुरुवार की सुबह जब वह अपने दरवाजे पर चाय पी रहे थे, तभी गाड़ी ले जाने वाला व्यक्ति आया और बोलने लगा गिट्टी किसने गिराई है।

    इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जाने दीजिए किसी का होगा। इस बात पर मनोज राय की पत्नी बिना वजह उनसे उलझ गई। इसके बाद उन लोगों द्वारा सभी की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई। जिससे सभी जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

    यह भी पढ़ें- शादी में तमंचे पर डिस्को करना पड़ा भारी, डीजे की धुन पर देसी कट्‌टा लहराते युवक गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- साधु यादव की बेटी बनी दुल्हन; BJP सांसद तो दिखे पर लालू परिवार नहीं पहुंचा मामा के घर, देखिए Photos

    comedy show banner
    comedy show banner