Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन की शादी के लिए भाई बना तस्‍कर, बिहार STF ने श्रमजीवी एक्सप्रेस से यूपी के दो हथि‍यार तस्‍करों को दबोचा

    By Deepak SinghEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 06:40 PM (IST)

    Bihar STF Arrested Two Interstate Arms Smuggler In Arrah बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दानापुर रेलवे मंडल अन्तर्गत पटना-डीडीयू रेल खंड पर आरा रेलवे स्टेशन के पास से ‌डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी से दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं।

    Hero Image
    आरा में STF ने श्रमजीवी एक्सप्रेस से 2 अंतरराज्यीय तस्‍करों को दबोचा

    आरा, जागरण संवाददाता: बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दानापुर रेलवे मंडल अन्तर्गत पटना-डीडीयू रेल खंड पर आरा रेलवे स्टेशन के पास से ‌डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी से दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसे करीब 200 राउंड गोली, बेबली स्‍कॉट रेगुलर रिवॉल्वर ,एक पिस्टल, दो मैग्जीन, मोबाइल बरामद किये गये हैं। आरोपी हरियाणा वाया दिल्ली से हथियार लेकर आरा आ रहे थे।

    यूपी के रहनेवाले हैं दोनों तस्‍कर 

    पकड़े गए दोनों तस्करों में यूपी के गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी हरेराम कुमार और रायबरेली जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी सुमित सिंह शामिल है। इसे लेकर आरा रेल थाना में प्राथमिकी कराई गई है। एसटीएफ की टीम पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क का पता लगा रही है।

    हरियाणा से हथियार और गोलियों की खेप लेकर चले थे दोनों एसटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार तस्कर हरियाणा के बहादुरगढ़ से हथियार और गोलियों की खेप लेकर चले हैं।

    तस्कर दिल्ली आने के बाद डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन आरा आ रहे थे। एसटीएफ की टीम ने जाल बिछाकर दोनों तस्करों को धर दबोचा। दोनों तस्कर श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी बोगी बी-वन में सफर कर रहे थे।

    ये हथ‍ियार हुए बरामद

    एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए दोनों के पास रखे बैग की तलाशी ली तो,बैग में रखे दो रिवाल्वर, एक पिस्टल, 200 जिंदा कारतूस बरामद किए।

    गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी हरेराम कुमार और रायबरेली जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी सुमित सिंह शामिल है।

    दोनों हथियार तस्करों को हथियार डिलीवरी करने के लिए दिए गए थे, जिनका डिलीवरी भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के एक गांव में करने वाले थे।

    पांच हजार रुपये के लालच में की तस्‍करी

    इस बात की भनक बिहार एसटीएफ टीम को लग गई। इसके बाद एसटीएफ टीम ने रविवार को डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

    बहन की शादी के लिए पैसों की थी जरूरत तो करने लगा तस्‍करी

    इधर, गिरफ्तार हथियार तस्कर सुमित ने बताया कि आरा में दूसरी बार हथियार सप्लाई करने के लिए आया था। इसके एवज में उसे खाना खिलाकर पांच हजार रुपए देने की बात कहीं गई थी, जिसके बाद नई दिल्ली में सुधीर नामक एक युवक ने भोजपुर के बिहिया के रहने वाले एक अरुण नामक युवक को हथि‍यार सप्लाई करने के लिए दिये था।

    15 मई को बहन की शादी, भाई गिरफ्तार

    इसके बाद उन दोनों की टिकट डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस के बी वन में टिकट कराई गई। सुमित ने बताया कि बहन की शादी 15 मई को होने वाली है, उसकी शादी के लिए पैसे की काफी जरूरत थी।

    इसलिए उसने हथियार पहुंचाने का जिम्मा लिया। एसटीएफ की टीम ने दोनों हथियार तस्करों से पूछताछ करने के बाद हथियार देने वाले और लेने वाले की तलाश में जुट गई है।