Bihar Board Result: साथी शिक्षकों ने उड़ाया मजाक तो 56 वर्ष की उम्र में यशमुद्दीन ने पास की इंटर की परीक्षा
Ara News आरा के यशमुद्दीन अंसारी 56 वर्ष की आयु में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 71 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सबको चौंका दिया। दिलीप नारायण प्लस उच्च विद्यालय की प्रधान शिक्षिका कंचन कामनी कहती हैं कि यशमुद्दीन अंसारी समय से विद्यालय आते और जाते थे। सरकार की योजना के अनुसार वे निशुल्क सेवा दिए। वे संस्कृत के व्याकरण में पारंगत हैं।
राणा अमरेश सिंह, आरा। Bihar Board Result 2025: कहते हैं कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। यह बात जगदीशपुर प्रखंड के यशमुद्दीन अंसारी पर सटीक बैठती है।
56 वर्ष की आयु में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में इन्होंने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सबको चौंका दिया।
जनवरी 2002 में नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद यशमुद्दीन अंसारी ने गुजरात में बिजली विभाग में सेवा दी। वर्ष 2018 में अपने घर जगदीशपुर प्रखंड के डिलिया गांव लौटे थे।
शिक्षा विभाग अंतर्गत विद्यांजली योजना के तहत मसूढ़ी स्थित दिलीप नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय में संस्कृत शिक्षक के रूप में 6 अप्रैल 2023 में जुड़े।
विद्यालय के कई शिक्षकों ने यशमुद्दीन अंसारी की योग्यता पर यह कहते हुए सवाल खड़े किए कि मैट्रिक पास व्यक्ति उच्च विद्यालय में कैसे पढ़ाएगा।
नौसेना में भी हुई थी नियुक्ति
दरअसल, शिक्षा विभाग ने विद्यांजलि कार्यक्रम में योग्यता निर्धारित नहीं थी। अंसारी की नौसेना में नियुक्ति भी मैट्रिक परीक्षा के आधार पर हुई थी।
योग्यता पर सवाल उठने के बाद उन्होंने इस उम्र में इंटर की पढ़ाई करने का फैसला लिया और तैयारी शुरू की। परीक्षा में उन्होंने राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान और इतिहास का विषय चुना।
संस्कृत भाषा में बढ़ाई छात्र-छात्राओं की दिलचस्पी
दिलीप नारायण प्लस उच्च विद्यालय की प्रधान शिक्षिका कंचन कामनी कहती हैं कि यशमुद्दीन अंसारी समय से विद्यालय आते और जाते थे। सरकार की योजना के अनुसार वे निशुल्क सेवा दिए।
इस दरम्यान विद्यालय में संस्कृत भाषा के प्रति छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ा और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि वे संस्कृत के व्याकरण में पारंगत हैं। उनकी भाषा और पढ़ाने की शैली अव्वल थी।
इंटर परीक्षा में मिठाई और किराना दुकानदार की बेटी ने लहराया सफलता का परचम
वहीं, दूसरी ओर बड़हरा (आरा) प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय सरैयां की छात्रा रितीका कुमारी और निशा कुमारी ने इंटर परीक्षा में 398 और 392 अंक लाकर सफलता का परचम लहराया है।
दोनों की माता रिंकी देवी और शोभा देवी अपनी अपनी पुत्री की सफलता को लेकर काफी खुश है। दोनों के पिता बलीराम साह किराना दुकानदार और विजय गुप्ता मिठाई दुकानदार ने पुत्रियों की सफलता को लेकर बताया कि सीमित संसाधनों के बीच कठिन मेहनत और लगन की बदौलत यह सफलता मिली है।
दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय सनराइज केमिस्ट्री क्लासेस सरैयां तथा अपने माता-पिता को दिया है। दोनों छात्राएं शिक्षक बनकर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का अलख जागना चाहती हैं।
वहीं, उच्च विद्यालय गजियापुर के छात्राओं में मुस्कान कुमारी 406, कंचन कुमारी 405, आदित्य सिंह 425, छोटी कुमारी 439, राजीव कुमार 416, बड़हरा गांव के हरि ओम कुमार 412 अंक, पांडेय टोला सिन्हा की छात्रा शिवानी पांडेय 408, परशुरामपुर के आदर्श कुमार सिंह ने 404 अंक लाकर सफलता का परचम लहराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।