Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिराग पासवान और मायावती पर गीत गाकर बुरे फंसे भोजपुरी सिंह Pramod Premi, आपत्तिजनक गाने को लेकर FIR दर्ज

    By Arun PrashadEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 10:47 AM (IST)

    चिराग पासवान और मायावती के नाम पर आपत्तिजनक गीत गाने को लेकर लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष एवं बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने भोजपुरी सिंगर प्रमो ...और पढ़ें

    Hero Image
    भोजपुरी सिंगर को गाने में राजनेताओं को अपमानित करना पड़ा महंगा, होगी प्राथमिकी

    आरा, जागरण संवाददाता। होली के मौक पर गाने के माध्यम से राजनेताओं को अपमानित करना स्थानीय कलाकार प्रमोद प्रेमी एवं गीतकार मनीष गौरी के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। देश के दिग्गज नेताओं का नाम लेकर अश्लील गीत गाने के मामले में आरा के सदर एएसपी हिमांशु के आदेश के बाद दोनों कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान एवं बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने स्थानीय कलाकार प्रमोद प्रेमी और गीतकार मनीष गौरी पर आपत्तिजनक गायकी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग भोजपुर एसपी से की थी।

    इसके लिए उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए कहा कि प्रमोद प्रेमी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में गीत के माध्यम से बसपा नेत्री मायावती एवं लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समेत कई अन्य राजनेताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर जनमानस की भावना को ठेस पहुंचाया गया है।

    उन्होंने इस मामले में एसपी से विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन मिलने के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए एएसपी हिमांशु ने मामले की जांच कर दोनों कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

    इधर, शनिवार को भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि कोई प्रमोद प्रेमी भोजपुरी सिंगर है, जिसने एक विवादित गाना गाया है। उक्त मामले में शिकायत प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    बता दें कि भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी ने अपने गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव, चिराग पासवान, मायावती समेत कई नेताओं का नाम लिया है। गाने के बोल हैं चोली बेचे चिराग पासवान। उल्लेखनीय है कि प्रमोद प्रेमी इससे पहले भी नेताओं का नाम लेकर गाना गा चुके हैं। 

    Patna में Amit Shah पर स्टिंगर मिसाइल से हमले की आशंका, हाई अलर्ट पर पुलिस; रात भर चली वाहनों की जांच

    Sasaram में चौकीदार के भाई की हत्या, अपराधियों में गोलियों से किया छलनी; गांव के बाहर खेत से शव बरामद