Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sasaram में चौकीदार के भाई की हत्या, अपराधियों में गोलियों से किया छलनी; गांव के बाहर खेत से शव बरामद

    By Adarsh TiwariEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 09:52 AM (IST)

    सासाराम में अपराधियों ने शुक्रवार देर रात चौकीदार के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है। घटनास्थल के पास से एक पालीथीन में देसी शराब व खाने का सामान बरामद हुआ है।

    Hero Image
    Sasaram में चौकीदार के भाई की हत्या, अपराधियों में गोलियों से किया छलनी; गांव के बाहर खेत से शव बरामद

    सासाराम (रोहतास), जागरण संवाददाता। रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसुहरा गांव में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने चौकीदार के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है। मृतक उक्त गांव निवासी चौकीदार बबलू पासवान के भाई 45 वर्षीय मिंटू पासवान बताए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि बसुहारा गांव में अपराधियों ने मिंटू पासवान नामक एक व्यक्ति की गोली मरकर हत्या कर दी है। मृतक उक्त गांव निवासी चौकीदार का भाई हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक का शव गांव के बाहर खेत से बरामद हुआ है।

    घटनास्थल के पास एक पालीथीन में देसी शराब व खाने का सामान बरामद हुआ है। अपराधियों में मिंटू पासवान को कई गोलियां मारी है। मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के वास्तविक कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। मामले में एसपी विनीत कुमार ने एसडीपीओ संतोष कुमार राय के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के लिए पुलिस बल को मौके पर भेजा है।