Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ara News: भोजपुर SP का बड़ा एक्शन, एक गलती पर प्रभारी को छोड़कर पूरा थाना कर दिया साफ; चालक से लेकर सभी अफसर हटाए गए

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 11:07 PM (IST)

    Ara News गीधा थाना के दारोगा शशि भूषण सिंह को पैसे लेनदेन की बात करने वाले आडियो वायरल होने के बाद एसपी राज ने निलंबित कर दिया। शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई हुई। इसके अलावा थानाध्यक्ष को छोड़कर सभी अफसरों और कर्मियों को थाने से हटा दिया गया है। इस एक्शन के बाद हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    भोजपुर SP राज का बड़ा एक्शन। फाइल फ़ोटो

    जागरण संवाददाता, आरा। एसपी राज ने गीधा थाना में कार्यरत दारोगा शशि भूषण सिंह को पैसे लेनदेन संबंधित बात करते ऑडियो वायरल होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    शुरूआती जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा थानाध्यक्ष को छोड़कर थाने में कार्यरत चालक एवं सिपाही से लेकर सभी अफसरों तक को वहां से हटा दिया गया है।

    इसकी जानकारी एसपी राज ने दी है। एसपी राज ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर आडियो प्रसारित हुआ था। जिसमें गीधा थाना में तैनात दारोगा शशि भूषण सिंह किसी से पैसे लेनदेन की बात कर रहे थे।

    जिसके बाद सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह को जांच का निर्देश दिया गया था। आडियो जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर दारोगा शशि भूषण सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि चार अप्रैल को इंटरनेट मीडिया पर निलंबित दारोगा का पैसे लेनदेन संबंधी बात करते आडियो वायरल हुआ था।

    कोईलवर में ट्रकों से वसूली करते वीडियो प्रसारित

    कोईलवर नगर पंचायत क्षेत्र में बालू लदे ट्रकों से वसूली करते एक-दो वीडियो लगातार इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र में कुछ प्राइवेट लड़के रसीद लेकर ट्रकों को रोकते एवं वसूली करते नजर आ रहे है।

    इधर, वायरल वीडियो को एसपी राज ने भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित थाना को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

    आपको बताते चलें कि कोईलवर नगर पंचात में पुल के आसपास ट्रकों को रोककर वसूली करते वीडियो कई दिनों से प्रसारित हो रहा है।

    कुछ लोगों ने एसपी के पास भी मैसेज एवं वीडियो के जरिए शिकायत दर्ज कराई है। जिसे एसपी ने गंभीरता से लिया है। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    इधर, आरोप है कि आपराधिक छवि के लड़कों को लगा कर कोईलवर फोरलेन नया पुल के नीचे जबरन ट्रक ड्राइवरों से सौ रुपया प्रति ट्रक वसूली किया जा रहा है।कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तचंद ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Ara News: एके-47 बरामदगी मामले में NIA की हुई एंट्री, मोस्ट वांटेड बुटन चाैधरी की तेज हुई तलाश