Updated: Mon, 02 Dec 2024 08:18 PM (IST)
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के मामले में भोजपुर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान रामबाबू यादव के रूप में हुई है। उसके पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है। उसके विरुद्ध भोजपुर जिले में कोई आपराधिक रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है। वीडियो फुटेज के आधार पर ही गिरफ्तारी की गई है।
जागरण टीम, आरा/शाहपुर। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दिए जाने के चर्चित मामले में भोजपुर पुलिस ने एक आरोपित रामबाबू यादव को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी शाहपुर थाना के डुमरियां गांव से हुई है। उसके पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है। वह डुमरियां गांव का निवासी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उसके पिता राम ईश्वर यादव बिहिया के किसी पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। भोजपुर एसपी राज ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित को पूर्णिया पुलिस को सौंप दिया गया है। उसके विरुद्ध भोजपुर जिले में कोई आपराधिक रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है। वीडियो फुटेज के आधार पर ही गिरफ्तारी की गई है।
धमकी दिए जाने के मामले में पूर्णिया पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में वह दिमागी रूप से कमजोर लग रहा था।
क्या है पूरा मामला?
मालूम हो कि एक दिसंबर को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडिया वायरल हुआ था। जिसमें एक शख्स बोल रहा था कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग, बिहार का सदस्य है। गैंग की बिहार टीम पांच से छह दिनों में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का कत्ल करने जा रही है। पकड़ा गया संदिग्ध आरोपित तीन भाइयों में बड़ा है। उसने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी।
शख्स ने पप्पू यादव को वीडियो जारी कर धमकी क्यों दी थी? पूर्णिया पुलिस इसके बारे में पता लगा रही है। आपको बताते चलें कि पूर्णिया सांसद को पूर्व में भी कई बार धमकी मिल चुकी है। विगत 29 नंवबर को भी धमकी दी गई थी। उस समय चौबीस घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसमें दिल्ली समेत अन्य जगहों से गिरफ्तारी भी हुई थी।
सलमान, बाबा सिद्दीकी और पप्पू यादव
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी लॉरेंस गैंग से कई बार धमकी मिल चुकी है। सलमान के घर के बाहर फायरिंग भी हो चुकी है। वहीं, बीते दिनों मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। इसके बाद पप्पू यादव ने मुंबई में बाबा सिद्दीकी के बेटे से मुलाकात की थी।
वहीं, पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि वह 24 घंटे में लॉरेंस गैंग से नेटवर्क को खत्म कर सकते हैं। इसके बाद से ही वह लॉरेंस गैंग से टारगेट पर आ गए। उन्हें कई बार धमकी दी जा चुकी है। पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड श्रेणी की सुरक्षा भी मांगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।