Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diarrhea Symptoms: बरसात में बढ़ा डायरिया का खतरा, स्वास्थ्य पर रखें विशेष नजर; जानिए लक्षण

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:35 PM (IST)

    बारिश के मौसम में डायरिया का खतरा बढ़ गया है। सीएमओ डॉ. एसके सिन्हा ने बताया कि डायरिया के लक्षणों के प्रति सतर्क रहना ज़रूरी है। डायरिया होने पर तुरंत ओआरएस का घोल पीना चाहिए और चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। लापरवाही जानलेवा हो सकती है। इसके लक्षणों में लगातार पतले दस्त उल्टी प्यास बढ़ना और बुखार शामिल हैं।

    Hero Image
    बरसात में बढ़ा डायरिया का खतरा, स्वास्थ्य पर रखें विशेष नजर

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में जारी बरसात के इस मौसम में वर्षा की फुहारों का आनंद उठाते समय अपने खानपान एवं साफ-सफाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है। बरसात के मौसम में डायरिया की समस्या आम हो जाती है और ससमय इसका प्रबंधन नहीं होने से यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संक्रमण के मद्देनजर डायरिया से बचाव की जरूरत भी अधिक है। डायरिया के कारण बच्चों में अत्यधिक निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) होने से समस्याएं बढ़ जाती हैं।

    इन दिनों सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। बुधवार को डायरिया से पीड़ित दर्जन भर से अधिक बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

    लक्षण दिखे तो न करें अनदेखा

    एसीएमओ डॉ. एसके सिन्हा ने बताया कि डायरिया के लक्षणों के प्रति सतर्कता के साथ सही समय पर उचित प्रबंधन कर डायरिया जैसे गंभीर रोग से आसानी से बचा जा सकता है। ऐसे में डायरिया का लक्षण दिखते ही मरीज तथा उसके घरवालों को सजग हो जाना चाहिए।

    प्राथमिक उपचार के रूप में ओआरएस का घोल दिया जा सकता है, ताकि निर्जलीकरण की स्थिति से बचा जा सके। अगर मरीज को इससे राहत न मिले तो बिना विलम्ब किए तुरंत मरीज को चिकित्सक के पास ले जाना चाहिए ताकि, शीघ्र इलाज की समुचित व्यवस्था हो सके। इसमें विलम्ब जानलेवा साबित हो सकता है।

    ये हैं डायरिया के लक्षण -

    • लगातार पतले दस्त का होना  
    • बार-बार दस्त के साथ उल्टी का होना
    • प्यास का बढ़ जाना
    • भूख का कम हो जाना या खाना नहीं खाना
    • दस्त के साथ हल्का बुखार आना
    • दस्त में खून आना