Diarrhea Symptoms: बरसात में बढ़ा डायरिया का खतरा, स्वास्थ्य पर रखें विशेष नजर; जानिए लक्षण
बारिश के मौसम में डायरिया का खतरा बढ़ गया है। सीएमओ डॉ. एसके सिन्हा ने बताया कि डायरिया के लक्षणों के प्रति सतर्क रहना ज़रूरी है। डायरिया होने पर तुरंत ओआरएस का घोल पीना चाहिए और चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। लापरवाही जानलेवा हो सकती है। इसके लक्षणों में लगातार पतले दस्त उल्टी प्यास बढ़ना और बुखार शामिल हैं।

लक्षण दिखे तो न करें अनदेखा
ये हैं डायरिया के लक्षण -
-
लगातार पतले दस्त का होना -
बार-बार दस्त के साथ उल्टी का होना -
प्यास का बढ़ जाना -
भूख का कम हो जाना या खाना नहीं खाना -
दस्त के साथ हल्का बुखार आना -
दस्त में खून आना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।