Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Kota Express: तीन दिन ही बिहिया में रुकेगी पटना-कोटा एक्सप्रेस, चार दिन करेगी थ्रू पास

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 04:58 PM (IST)

    बिहिया स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस के आंशिक ठहराव से स्थानीय लोग निराश हैं। सप्ताह में तीन दिन ही ट्रेन के रुकने और दूसरी ट्रेन को ठहराव न मिलने से उनमें नाराजगी है। जनप्रतिनिधियों ने इसे छल बताया है और चुनाव के बाद इस मुद्दे को उठाने की बात कही है। लोगों का कहना है कि रेलवे ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया है।

    Hero Image
    तीन दिन ही बिहिया में रुकेगी पटना-कोटा एक्स., चार दिन करेगी थ्रू पास

    संवाद सूत्र, बिहिया (आरा)। पिछले दिनों बिहिया स्टेशन पर पटना-कोटा के ठहराव को लेकर बिहिया के लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन अप में और तीन दिन डाउन में हीं रुकेगी। जिस 13237 अप तथा 13238 डाउन पटना-कोटा एक्सप्रेस को ठहराव मिला है वह ट्रेन अप में मंगलवार, शनिवार तथा रविवार को जबकि डाउन में गुरुवार, शुक्रवार तथा रविवार को ही चलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से कोटा तक जाने वाली दो ट्रेनें अलग अलग नंबरों से चलती हैं। दोनों का पटना से चलने का समय एक ही है।

    13239 अप तथा 13240 डाउन पटना-कोटा एक्सप्रेस जो चार दिन अप में सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार को तथा चार दिन डाउन में सोमवार, मंगलवार, बुधवार तथा शनिवार को चलती है का ठहराव नहीं दिया गया है।

    उक्त दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग बहुत पहले से की जा रही थी, लेकिन एक ही का ठहराव मिलने से लोगों का ट्रेन ठहराव से चरम पर पहुंचा उत्साह ठंडा पड़ता नजर आ रहा है।

    ट्रेन ठहराव के लिए लगातार रेल विभाग को पत्र के माध्यम से मांग करते रहने वाले रमेश कुमार तथा रविन्द्र प्रसाद का कहना है कि दोनों पटना कोटा के ठहराव की मांग के बदले एक ट्रेन देकर रेलवे ने झुनझुना पकड़ा दिया है।

    पूर्व मुख्य पार्षद दीपक आलोक ने बताया कि रेलवे का यह कार्य यहां के लोगों के साथ छल करने जैसा है। इमरान खान ने कहा कि यह तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता, ठहराव दोनों ट्रेनों का देना चाहिए था। ललन यादव, संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव बाद इस पर दबाव बनाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Vaishali Express: आईएसओ के बाद वैशाली एक्सप्रेस से अब सुपरफास्ट का भी हटेगा दर्जा, यात्रियों को फायदा