आरा वालों की बल्ले-बल्ले! रेलवे स्टेशन पर प्रशासन ने शुरू किया नया काम, लोगों को मिलेगी ये सुविधा
आरा जंक्शन पर रेल प्रशासन ने सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आधुनिक मशीनों का उपयोग शुरू किया है। प्लेटफॉर्म और ट्रैक की सफाई के लिए स्वचालित मशीनें और हाई प्रेशर जेट क्लीनर का इस्तेमाल हो रहा है। इससे स्टेशन परिसर स्वच्छ दिख रहा है और यात्रियों को बेहतर माहौल मिल रहा है। यात्रियों ने रेलवे के इस प्रयास की सराहना की है।

जागरण संवाददाता, आरा। आरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म के फर्श भले ही पुराने और टूटे-फूटे हों, लेकिन सफाई चकाचक दिख रही है। यह संभव हुआ है तकनीक से। रेल प्रशासन द्वारा जंक्शन पर सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए आधुनिक मशीनों की मदद ली जा रही है।
प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रैक तक की सफाई के लिए स्वचालित मशीनें, हाई प्रेशर जेट क्लीनर और वैक्यूम क्लीनिंग उपकरणों का उपयोग शुरू किया गया है। इससे जहां स्टेशन परिसर स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिख रहा है, वहीं यात्रियों को भी बेहतर माहौल मिल रहा है।
रेलवे सीएचआई जितेन्द्र सिंह के अनुसार, पहले जहां सफाई का कार्य पूरी तरह मैनुअल होता था, अब मशीनों की सहायता से समय की बचत के साथ-साथ सफाई की गुणवत्ता में भी इजाफा हुआ है। खासकर प्लेटफॉर्म पर फैले कचरे और पान-गुटखा के दाग को हटाने के लिए आधुनिक उपकरण बेहद कारगर साबित हो रहे हैं।
इसके साथ ही जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई गई है, ताकि सफाई कार्य पर सीधी निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा, स्टेशन के वेटिंग हॉल, शौचालय, एस्केलेटर व लिफ्ट जैसे सार्वजनिक स्थलों की भी नियमित सफाई के लिए एक अलग टीम गठित की गई है।
स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर, डस्टबिन सेगरेगेशन सिस्टम और फ्लोर क्लीनिंग रोबोट भी लगाए गए हैं। ये सभी उपकरण "स्वच्छ भारत मिशन" के तहत रेलवे द्वारा अपनाई गई तकनीकी पहल का हिस्सा हैं।
स्थानीय यात्रियों में निजु कुमार, जितेंद्र कुआर ने कहा कि रेलवे के इस प्रयास की सराहना की है और कहा कि यह कदम आरा जंक्शन को स्मार्ट रेलवे स्टेशन की दिशा में ले जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।