Ara News: अब हर महीने तीन बार होगी गर्भवती महिलाओं की जांच, 9, 15 और 21 तारीख को लगेगा शिविर
आरा में गर्भवती महिलाओं के लिए खुशखबरी है! अब उन्हें सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में महीने में तीन बार मुफ्त प्रसव पूर्व जांच की सुविधा मिलेगी। पहले यह सुविधा महीने में दो बार ही मिलती थी। राज्य स्वास्थ्य समिति ने अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मुफ्त कर दी है। इस नई व्यवस्था से मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, आरा। गर्भवती महिलाओं को अब सुरक्षित प्रसव के लिए महीने में तीन बार निश्शुल्क प्रसव पूर्व जांच की सुविधा सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मिलेगी।
पहले यह सुविधा प्रत्येक माह की 09 और 21 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत दी जाती थी, लेकिन अब राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर तीसरी तिथि 15 तारीख भी जोड़ी गई है। यानी अब प्रत्येक माह 09, 15 और 21 तारीख को यह शिविर आयोजित होंगे।
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने निर्देशित किया है कि अब प्रत्येक महिला को अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी पूरी तरह निश्शुल्क दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर विशेष निगरानी और इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
सिविल सर्जन डा. शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रसव पूर्व जांच गर्भवती महिलाओं और उनके शिशु के लिए अत्यंत आवश्यक है। जांच से समय रहते जटिलताओं का पता चल जाता है और चिकित्सकीय परामर्श से उनका समाधान संभव होता है।
प्रसव के दौरान कठिनाइयों से बचने के लिए समय-समय पर जांच कराना अनिवार्य है। तीन बार एएनसी जांच की यह नई व्यवस्था मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में कारगर सिद्ध होगी।
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का रक्त, मूत्र, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी और हार्ट-बीट जैसी महत्वपूर्ण जांच की जाती है, ताकि उन्हें सही समय पर इलाज व परामर्श दिया जा सके।
जागरूकता व सुविधाएं बढ़ाने पर जोर
सीएस के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि अधिक से अधिक गर्भवती महिलाएं इस अभियान से जुड़ें। आशा कार्यकर्ताओं को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया है, ताकि सभी लाभार्थियों तक यह जानकारी पहुंचे और उन्हें प्रसव पूर्व जांच की सुविधा का लाभ मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।