Bhojpur News: हिंसा में बदला गाली-गलौज का विवाद, युवक के सिर पर रॉड से हमला; हालत गंभीर
बिहार के भोजपुर जिले में एक मामूली विवाद हिंसा में तब्दील हो गया। गाली-गलौज को लेकर शुरू हुए विवाद पर एक युवक की जमकर पिटाई हुई। यहां तक कि बदमाशों ने युवक के सिर पर लोहे से रॉड से भी हमला किया। फिलहाल जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जागरण संवाददाता, आरा। बिहार के भोजपुर जिले में कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर गांव में मंगलवार की सुबह गाली-गलौज करने के विवाद को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद इलाज के लिए उसे आरा के सदर अस्पताल में लाया गया।
जख्मी युवक 40 वर्षीय राज किशोर चौधरी कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर गांव निवासी स्व.जग लाल चौधरी के पुत्र हैं इधर, घायल राज किशोर चौधरी ने बताया कि उनके पट्टीदार द्वारा चार दिनों से गाली-गलौज किया जा रहा था।
गाली-गलौज का विरोध करने पर हमला
मंगलवार की सुबह जब वे खेत से वापस लौटे तो उनकी पत्नी ने बताया कि पड़ोस के लोग गाली-गलौज कर रहे हैं। इसका उन्होंने विरोध किया। इसके बाद उक्त पट्टीदार व उनका पुत्र जख्मी व्यक्ति के घर में आ धमके। जिसके बाद उक्त पट्टीदार के बेटे द्वारा उनके सिर पर लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया गया।
हमले के बाद राज किशोर जख्मी हो गए। फिर, उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। दूसरी ओर जख्मी राज किशोर चौधरी ने उक्त पट्टीदार के राजेश चौधरी के पुत्र विकास चौधरी पर लोहे के रॉड से सिर पर मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।