Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpur News: दिनदहाड़े अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से लौट रहे थे; इलाके में मचा हड़कंप

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 01:03 PM (IST)

    बहोरनपुर थाना के दामोदरपुर गांव निवासी शिक्षक को बदमाशों ने गोली मार दी। वे स्कूल से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। गोली ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरा में शिक्षक को मारी गोली (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवददाता, आरा (भोजपुर)। बिहार के आरा में रविवार को हथियार बंद बदमाशों ने झंडोत्तोलन में भाग लेकर घर लौट रहे एक शिक्षक को गोली मार दी और फरार हो गए। घायल शिक्षक 45 वर्षीय योगेन्द्र प्रसाद बहोरनपुर थाना के दामोदरपुर गांव निवासी शिवरतन प्रसाद साह के पुत्र है। गोली कनपट्टी के आसपास लगी है। इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंची पुलिस

    अपराधी एक बाइक पर दो की संख्या में थे। थानाध्यक्ष अभय शंकर घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं। घायल और स्वजन से पूछताछ कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है ‌ । जानकारी के अनुसार दामोदरपुर गांव निवासी योगेन्द्र प्रसाद बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चमरपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

    रविवार को गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूल में आयोजित झंडोत्तोलन में भाग लेने गए थे। इस दौरान स्कूल से घर लौटते समय बहोरनपुर बांध सड़क पर बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए।

    बाद में सूचना पर संबंधित थाना की पुलिस वहां पहुंच गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है ‌ । पूछताछ कर कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है। घायल को इलाज के लिए आरा भेज दिया गया है।

    दो पिस्टल, चार गोली व बाइक जब्त, तीन बदमाश गिरफ्तार

    वहीं दूसरी ओर रिविलगंज में गोली चलने की सूचना पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला बीन टोली पहुंची रिविलगंज थाना पुलिस ने दो पिस्टल एवं चार कारतूस बरामद करने के साथ ही शराब माफिया सहित तीन को गिरफ्तार किया।

    गिरफ्तार शराब माफिया रूदल साह उर्फ संतोष साह, अनुभव कुमार एवं अल्फाज सिद्दीकी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नबीगंज निवासी हैं। गिरफ्तार शराब माफिया रूदल साह पर जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा कांड दर्ज हैं।

    थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि जान टोला बीन टोली में गोली चलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। वहां पुलिस को देखकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा।

    गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो मोटरसाइकिल, दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस एवं छह मोबाइल बरामद किया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Bhojpur News: बिहार में 10 साल की मासूम के साथ हैवानियत, गुस्साए लोगों ने आरोपित को पीटा

    Bihar News: महुआ ग्रुप के मालिक से चार दिनों तक चलेगी पूछताछ, कोर्ट से ED को रिमांड की मिली मंजूरी