Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpur: अवैध बालू माफियाओं के विरुद्ध बड़ा एक्शन, सत्येन्द्र पांडेय समेत आठ तस्कर गिरफ्तार

    By Deepak SinghEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 10:20 PM (IST)

    Bihar News भोजपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बालू माफिया सत्येन्द्र पांडेय समेत गैंग से जुड़े आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सत्येन्द्र पर पहले से करीब 15 एवं उसके पुत्र नीरज पांडेय पर करीब छह मामले दर्ज हैं। इसमें अधिकांश मामले अवैध बालू खनन को लेकर हत्या हत्या के प्रयास एवं गोलीबारी से जुड़े हैं ।

    Hero Image
    Bhojpur: अवैध बालू माफियाओं के विरुद्ध बड़ा एक्शन, सत्येन्द्र पांडेय समेत आठ तस्कर गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता,आरा: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक सोन नदी दियारा क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बालू माफिया सत्येन्द्र पांडेय समेत गैंग से जुड़े आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

    साथ ही पकड़े गए बालू माफियाओं के पास से एक प्रतिबंधित एसएलआर, पांच रायफल, तीन पिस्तौल, चार मैग्जीन के अलावा करीब 86 कारतूस बरामद किया गया है। सात लाख रुपये नकदी भी मिली है। गिरफ्तार सदस्यों में सत्येन्द्र पांडेय, उसका एक भाई और दो पुत्र भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताए गिरफ्तार आरोपितों के नाम

    इसकी जानकारी मंगलवार की शाम भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरूखिया कला गांव निवासी बालू माफिया सत्येन्द्र पांडेय, उसके भाई संजय पांडेय, पुत्र नीरज पांडेय, पद्माकर पांडेय उर्फ छोटू पांडेय, सुरज कांत पांडेय, रंजीत कुमार राय, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी नीतीश कुमार और रोहतास जिला के नासरीगंज थाना के बडीहा निवासी अरूण कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

    मुठभेड़ में दर्जनों राउंड गोलियां चली

    इसमें सत्येन्द्र पांडेय, उसका पुत्र नीरज पांडेय, छोटू पांडेय एवं अरुण कुमार टाप-10 अपराधियों की सूची में शामिल रहे हैं। सत्येन्द्र पर पहले से करीब 15 एवं उसके पुत्र नीरज पांडेय पर करीब छह मामले पहले से दर्ज हैं।

    इसमें अधिकांश मामले अवैध बालू खनन को लेकर हत्या, हत्या के प्रयास एवं गोलीबारी से जुड़े हैं। मुठभेड़ में पुलिस की ओर से करीब नौ एवं माफियों की ओर से करीब दर्जनों राउंड गोलियां चली। तीन मोबाइल एवं एक बाइक जब्त की गई है।

    पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

    एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कमालुचक दियारा क्षेत्र में सक्रिय अवैध बालू माफिया सत्येन्द्र पांडेय अवैध बालू खनन के वर्चस्व किसी वारदात को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहा है, जिसके बाद सदर एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में प्रात: तीन बजे छापेमारी की गई।

    छापे के दौरान चारों तरफ से घिरता देखकर पांडेय गिरोह के माफियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कुख्यात अवैध बालू माफिया सत्येन्द्र पांडेय समेत आठ बालू तस्करों को धर दबोचा।