Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छुट्टी पर घर आए असम राइफल्स जवान की संदेहास्पद हालत में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 04:37 PM (IST)

    भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव में छुट्टी पर आए असम राइफल के जवान की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक पप्पू कुमार मिश्रा ना ...और पढ़ें

    Hero Image

    असम राइफल्स जवान की संदेहास्पद हालत में मौत

    जागरण टीम,आरा/चरपोखरी। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव में गुरुवार की सुबह छुट्टी पर घर आए असम राइफल के जवान की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। बाद में शव बरामद किया गया। मृतक 40 वर्षीय पप्पू कुमार मिश्रा चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी कृष्णदेव मिश्रा के पुत्र थे। वे असम राइफल में जवान थे और वर्तमान में नागालैंड के दीमापुर में तैनात थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। इधर, मृतक के बड़े भाई रवि मिश्रा ने बताया कि पप्पू कुमार मिश्रा आठ दिसंबर को दीमापुर से छुट्टी लेकर घर आए थे और 24 दिसंबर को वापस ड्यूटी पर लौटने वाले थे। बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ भोजन किया, इसके बाद पप्पू कुमार अपने अलग घर में सोने चले गए।

    जवान की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं 

    गुरुवार की सुबह जब वे देर तक नहीं उठे तो स्वजन को शंका हुई। जब वे देखे तो उनका शरीर पूरी तरह अकड़ा हुआ था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पहले पीरो स्थित एक निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां से उन्हें चरपोखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। 

    C-179-1-PAT1002-512901

    वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन संतुष्टि के लिए उन्हें आरा सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने पुनः मृत घोषित किया। इसके बाद मामले की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। 

    पुलिस द्वारा तैयार मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार जवान की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मां फुलझारो देवी व पत्नी रीना मिश्रा का रो-रोकर बुरा हाल था।