Bhojpur News: फेसबुक पर लिखा 'दुखी हूं'; दो घंटे बाद रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
भोजपुर जिले के कोइलवर स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मौत से दो घंटे पहले मृतक ने फेस्बूक पर लिखा था कि वह दुखी है। इसके थोड़ी देर बाद रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला। मृत युवक अरवल जिले का रहने वाला है। वह अपने रिश्तेदार के यहां चांदी के बहियारा आया था।

जागरण संवाददाता, आरा/ कोईलवर: बिहार के दानापुर रेलवे मंडल अन्तर्गत पटना-पीडीडीयू रेल खंंड पर कोईलवर रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। बाद में डाउन रेलवे ट्रेक से क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद किया गया।
ट्रेन से कटने के बाद गर्दन और धड़ दो भागों में बंट गए थे। बाद में उसकी शिनाख्त अरवल जिला के करपी थाना के कोहरौल निवासी प्रदीप पासवान के 25 वर्षीय पुत्र सरवन कुमार के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही इंचार्ज विनोद कुमार ने इसकी सूचना आरा के जीआरपी पुलिस को दी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इसके बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब सुबह साढ़े दस बजे कोईलवर रेलवे स्टेशन के पश्चिम में सासाराम-पटना सवारी गाड़ी से यह घटना हुई है।
शुरुआती जांच में यह बात आ रही कि युवक जानबूझ कर ट्रेन के नीचे आ गया। युवक के शव के समीप ट्रैक पर एक बैग पड़ा हुआ था। जिसमें उसका एकेडमिक सर्टिफिकेट था। जिससे उसकी पहचान हो सकी।
मौत से दो घंटे पहले फेसबुक पर किया था पोस्ट
जानकारी के अनुसार अरवल का सरवन अपने एक रिश्तेदार को पहुंचाने चांदी थाना के बहियारा गांव आया था। साथ ही दूर के एक परिचित से मिली जानकारी के अनुसार, उसने घटना से दो घंटे पहले अपने फेसबुक पर दो पोस्ट किए थे।
इसमें उसने लिखा था कि हेलो वाइफ कैसी हो, दुखी..ठीक होना बिल्कुल ठीक हैपी हैपी, सरवन एंड दुखी। वहीं दूसरे पोस्ट में उसने लिखा था कि मूड ऑफ मेरा यार आज की तारीख लिखा हुआ था। इस पोस्ट के बाद ही जिस ड्रेस में फेसबुक पोस्ट था उसी ड्रेस में ट्रेन से कटा हुआ ट्रैक पर शव मिला। जिसके बाद वहां भीड़ लग गई।
सरवन की नहीं हुई थी शादी, अफेयर की चर्चा
युवक की शादी नहीं हुई थी। लेकिन किसी महिला से अफेयर की बात चर्चा में है। रेल पुलिस ने स्वजनों को सूचना दे दी है। स्वजनों से पूछताछ के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो सकेगा। घर वालों के इंतजार में शव को रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।