Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, वीर कुंवर सिंह पार्क में मिलेंगी 12 खास सुविधाएं; निर्माण कार्य शुरू

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 03:35 PM (IST)

    Ara News आरा के रमना मैदान में स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क का सुंदरीकरण कार्य शुरू हो गया है। 4 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से होने वाले इस जीर्णोद्धार में पार्क में कई आधुनिक सुविधाएँ जोड़ी जाएँगी जैसे योगा मंच नर्सरी सेल्फी वॉल कैफेटेरिया बच्चों के लिए प्लेजोन स्टेचू आइलैंड बोरिंग और सिंचाई व्यवस्था आदि। यह पार्क अगले वर्ष 2026 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा।

    Hero Image
    वीर कुंवर सिंह पार्क में होने जा रहा बड़ा बदलाव (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: रमना मैदान में स्थित आरा का इकलौता वीर कुंवर सिंह पार्क का सुंदरीकरण कार्य शुरू हाे गया है। शहर समेत जिले के लोगों के लिए रमना मैदान में स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क आकर्षण का केंद्र रहा है। जीर्णोद्धार में चार करोड़ 99 लाख रुपये खर्च होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएफओ प्रद्युमन गौरव ने बताया कि इसे अगले वर्ष 2026 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। सनद रहे कि नगर निगम से इस पार्क को वर्ष 2023 में वन विभाग के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद वन विभाग की ओर से पार्क का जीर्णोद्धार करने की योजना बनायी गई, ताकि युवा, बच्चे और पुरुष-महिला घूमने और बेहतर माहौल का आनंद लेने पहुंचते हैं।

    डीएफओ गौरव ने बताया कि पार्क में जर्जर सड़क को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पार्क के दक्षिण में स्थित जर्जर भवन को गिरा दिया गया है। खराब पड़े फाउंटेन को दुरुस्त कराने के साथ बीचोंबीच स्थित तालाब की मरम्मत कर साफ पानी भरा जाएगा।

    वहीं पार्क में लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां बनायी जाएगी। बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के झूले और अन्य प्रसाधन लगाये जाएंगे। पार्क की जर्जर चहारदीवारी को भी दुरुस्त किया जाएगा। पार्क के अंदर खराब पड़े शौचालयों को चालू कराने साथ ही पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। कई रंग-बिरंगे मनमोहक फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। इससे लोगों को मनमोहक पार्क का आनंद मिल सकेगा। 

    निम्नलिखित सुविधाओं से किया जाएगा लैस

    •  योगा मंच का निर्माण
    •  नर्सरी एवं पौधा विक्रय केंद्
    •  सेल्फी वाल
    •  टूटे हुए चारदीवारी का निर्माण
    •  मार्निंग वाक के लिए मुख्य पाथवे का निर्माण
    •  कैफेटेरिया का निर्माण
    •  बच्चों हेतु प्लेजोन का विकास
    •  स्टेचू आइलैंड का जीर्णोद्धार
    •  प्रवेश द्वार का निर्माण
    •  बोरिंग एवं सिंचाई व्यवस्था
    •  पर्यटक सुविधाएं जैसे बेंचेस
    •  पेयजल, शौचालय इत्यादि का विकास

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के लोगों की बल्ले-बल्ले, इन जिलों में होगा जमीन अधिग्रहण; जारी हुआ आदेश

    2 राज्यों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क यूपी में चकाचक और रोहतास में बदहाल, हजारों लोग परेशान

    comedy show banner