Bhojpur: भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकराई स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त, घायल चालक अस्पताल में भर्ती
Bhabhua-Patna Intercity And Scorpio Collided भोजपुर जिले के उदवंंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम रेल खंड पर भुपौली गांव के समीप स्थित रेलव क्रासिंग के समीप शनिवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से जा टकराई। टक्कर में स्काॅर्पियो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई उस पर सवार चालक भी घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।

जागरण टीम, आरा/उदवंंतनगर: भोजपुर जिले के उदवंंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम रेल खंड पर भुपौली गांव के समीप शनिवार को अवैध रेलवे क्रासिंग से गुजर रही एक स्काॅर्पियो गाड़ी भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से जा टकराई।
टक्कर में स्काॅर्पियो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, उसमें सवार चालक रमेश भी घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।
पुलिस ने जब्त की स्कॉर्पियो
घटनास्थल पर आरपीएफ और उदवंंतनगर पुलिस पहुंच कर क्षतिग्रस्त स्काॅर्पियो को जब्त कर लिया है। स्काॅर्पियो से रमेश यादव नामक एक व्यक्ति का आधार कार्ड मिलने की सूचना है, जो कसाप गांव का निवासी है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्काॅर्पियो गाड़ी रेलवे ट्रैक से दूर खाई में गिर गई। हादसे को लेकर भीड़ लगी रही। गौरतलब हो कि पहले भी यहां छोटे-बड़े हादसे हो चुका हैं।
सासाराम से आरा जा रही थी ट्रेन
इधर, उदवंंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 13250, भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब ढाई बजे सासाराम से आरा की ओर जा रही थी कि भुपौली गांव के समीप स्काॅर्पियो गाड़ी अवैध रूप से बने रेलवे क्रासिंग को पार कर रही थी।
इस दौरान स्काॅर्पियो रेलवे ट्रैक पर फंस गई। ठीक उसी समय ट्रेन आ गई। सूत्रों की मानें तो ट्रेन को नजदीक देख ड्राइवर स्काॅर्पियो गाड़ी से कूदने का प्रयास किया, लेकिन फाटक लॉक होने के कारण वह भागने में सफल नहीं हो सका।
इस दौरान ट्रैक पर अवैध रूप से खड़ी स्काॅर्पियो गाड़ी ट्रेन से जा टकराई और रेलवे ट्रैक से दूर खाई जा गिरी। इसके बाद गाड़ी के अंदर घायल पड़े चालक को किसी तरह निकालकर लोग इलाज के लिए किसी अस्पताल में ले गए। आरपीएफ की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।