Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: बिहारवालों इन 18 ट्रेनों का बदल गया है टाइम टेबल, कई के मार्ग भी बदले; यहां देखें पूरी सूची

    By Niraj KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 10:16 PM (IST)

    Bihar Train Time Table Updated पूर्व मध्य रेलवे ने एक अक्टूबर से 18 ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव का निर्णय लिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। पांच ट्रेनों के मार्ग में विस्तार भी किया गया है। पटना से चलने वाली पटना-हावड़ा वंदेभारत एवं पटना-रांची वंदे भारत का समय भी निर्धारित कर दिया गया है।

    Hero Image
    Train News:बिहारवालों इन 18 ट्रेनों का बदल गया है टाइम टेबल, कई के मार्ग भी बदले; यहां देखें पूरी सूची

    जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेलवे ने एक अक्टूबर से 18 ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव का निर्णय लिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

    पांच ट्रेनों के मार्ग में विस्तार भी किया गया है। पटना से चलने वाली पटना-हावड़ा वंदेभारत एवं पटना-रांची वंदे भारत का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। रेलवे की ओर से तीन ट्रेनों के बारंबारता में भी वृद्धि की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रं ट्रेनों के नाम स्टेशन  आगमन-प्रस्थान का बदला हुआ समय 
    1. दानापुर-साहिबगंज एक्‍सप्रेस दानापुर 00 - 5.25 बजे
    2. दानापुर-भागलपुर एक्‍सप्रेस दानापुर 00 - 16.20 बजे
    3. पटना-जयनगर एक्‍सप्रेस पटना 00-17 बजे
    4. नई दिल्ली-गोड्डा एक्‍सप्रेस किउल 16.55- 17 बजे
    5. पुणे-जसीडीह एक्‍सप्रेस  किउल  12.25 - 12.30 बजे
    6. पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्‍सप्रेस पूर्णिया कोर्ट 00-1.25 बजे
    7. रांची-न्यू गिरिडीह एक्‍सप्रेस बरकाकाना 7.19-7.23 बजे
    8. न्यू गिरिडीह-रांची एक्‍सप्रेस न्यू गिरिडीह 00-14.30 बजे
    9.  जयनगर-हावड़ा एक्‍सप्रेस जयनगर 00-18.35 बजे
    10. नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्‍सप्रेस  किउल   16-16.5 बजे
    11. फतुहा-बक्सर पैसेंजर फतुहा 00-16.20 बजे
    12 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर मुजफ्फरपुर 00-12.25 बजे
    13.  पटना-किउल पैसेंजर पटना 00-21.5 बजे
    14. सासाराम-पटना पैसेंजर पटना 11.20 -00
    15. बक्सर-पटना पैसेंजर पटना 11.40-00
    16. गया-पटना पैसेंजर पटना 21.35-00
    17. सासाराम-आरा पैसेंजर आरा 10.35-00
    18. सासाराम-आरा पैसेंजर आरा 12.55-00

    मार्ग परिवर्तन

    आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार के बजाए परिवर्तित मार्ग पटना, जमालपुर, भागलपुर, मालदा टाउन के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन अगरतला से 15 जनवरी-2024 से तथा आनंद विहार से 17 जनवरी 2024 से चलाई जाएगी। 

    नई ट्रेनों की समय सारणी 

    1. पटना-हावडा वंदे भारत एक्‍सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी, यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी ।
    2. पटना-रांची वंदे भारत एक्‍सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी, यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी।
    3. बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मेमू इंटरनसिटी सप्ताह में प्रतिदिन चलाई जाएगी। 
    4. फतुहा-हिलसा मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन चलेगी 
    5. रांची-न्यू गिरिडीह एक्‍सप्रेस प्रतिदिन चलेगी।

    कुछ ट्रेनों के मार्ग का विस्तार

    टाटा-दानापुर एक्‍सप्रेस के मार्ग में विस्तार कर दिया गया है। यह ट्रेन अब दानापुर से आगे बढ़कर आरा तक जाएगी। वहीं धनबाद-डेहरी आन सोन इंटरसिटी एक्‍सप्रेस अब सासाराम तक जाएगी। रक्सौल-दानापुर एक्‍सप्रेस अब सगौली तक जाएगी।

    धनबाद-पटना एक्‍सप्रेस अब सप्ताह में हर दिन चलेगी

    रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए धनबाद-पटना एक्‍सप्रेस को सप्ताह में छह दिनों के बदले प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है।

    दानापुर-जयनगर एक्‍सप्रेस भी अब सप्ताह में छह दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन चलाई जाएगी। राजेन्द्र नगर-सहरसा एक्‍सप्रेस भी अब सप्ताह में प्रतिदिन चलाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने फुलवारी शरीफ में मजार पर की चादरपोशी, बिहार में अमन-चैन और तरक्‍की के लिए मांगी दुआ

    यह भी पढ़ें- Train News: छठ पर्व से पहले ही भरने लगीं पूर्वांचल और बिहार की ट्रेनों की सीटें, रेलवे चलाएगा कई स्पेशल ट्रेन